17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024: रोहित शर्मा के साथ कप्तानी विवाद पर हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नये कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के साथ कप्तानी विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपनी बात रखी और रोहित का समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब भी जरूरत पड़ेगी रोहित का हाथ उनके कंधे पर होगा.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. 22 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन के लिए मिनी नीलामी से पहले जो सबसे चर्चा का विषय था, वह मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला था. मुंबई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से वापस लाकर अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. इस मामले पर अब भी बहस बंद नहीं हुई है. लेकिन अब तक रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या की ओर से इसपर कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया था. लेकिन सोमवार को मुंबई के नये कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है. रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद फ्रेंचाइजी को फैंस का कड़ा विरोध झेलना पड़ा था.

IPL 2024: मुंबई टीम में वापसी कर काफी खुश हैं पांड्या

मुंबई इंडियंस की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्हें अपने और रोहित शर्मा के बीच कुछ भी अजीब होने की उम्मीद नहीं है. टीम में अपनी वापसी पर हार्दिक ने कहा कि यहां वापस आना एक अद्भुत एहसास है. 2015 के बाद से मैंने जो कुछ भी जाना या सीखा है वह इसी यात्रा के माध्यम से हुआ है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक ​​पहुंचूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने पसंदीदा मैदान वानखेड़े में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं.

IPL 2024: रोहित से हमेशा साथ मिलने की उम्मीद

कप्तानी में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब भी उन्हें जरूरत महसूस होगी, उन्हें रोहित शर्मा का साथ मिलेगा. उन्होंने कहा कि रोहित भाई टीम इंडिया के कप्तान हैं. इससे मुझे काफी मदद मिलेगी. मुंबई इंडियंस ने अब तक जो भी हासिल किया है, उन्हीं के नेतृत्व में किया है. मैं इसे इसी तरह आगे ले जाने का प्रयास करूंगा. मैंने पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला है और मुझे पता है कि उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा.

IPL 2024: इस सीजन में गेंदबाजी भी करेंगे हार्दिक

आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चोट की चिंताओं के कारण मैं पहले केवल बल्लेबाजी करता था, लेकिन इस सीजन में मैं गेंदबाजी भी करुंगा. इसी दौरान उन्होंने रोहित के फैंस की भावनाओं को समझने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं, लेकिन मैं केवल उन्हीं चीजों के बारे में सोचता हूं, जो मेरे नियंत्रण में है. मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करूंगा कि मैं कप्तान के रूप में क्या कर सकता हूं.

IPL 2024: रोहित और हार्दिक की नहीं हुई है बात

कप्तानी में बदलाव के बाद रोहित से बातचीत के सवाल पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे उनसे बात करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है, क्योंकि वह लगातार दौरे पर हैं. एक बार जब वह टीम से जुड़ेंगे तो मैं निश्चित रूप से उनसे बातचीत करूंगा.
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन (विकेटकीपर), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, नेहाल वढेरा, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, नमन धीर. जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें