IPL 2024 नहीं खेलने की हैरी ब्रूक ने बताई वजह, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
IPL 2024 से पहले ही हैरी ब्रूक ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया, ब्रूक ने खुद अपने दर्द को बयां करते हुए टूर्नामेंट से बाहर निकालने की वजह बताई.
IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2024 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज ब्रूक ने इस सीजन को ना खेलने का फैसला किया है. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए, मिनी ऑक्शन में, चार करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले ब्रूक अपनी सेवा सनराइजर्स हैदराबाद टीम को दे रहे थे. लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ही हैरी ब्रूक ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सभी के मन सवाल पैदा होने लगा कि आखिर ब्रूक ने आईपीएल खेलने से अचानक इंकार क्यों किया? जिसका खुलासा अब हो गया है. ब्रूक ने खुद अपने दर्द को बयां करते हुए टूर्नामेंट से बाहर निकालने की वजह बताई. ब्रूक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी दादी मां को खो दिया है, जिसके चलते उन्होंने आईपीएल न खेलने का फैसला किया. ब्रूक अपनी दादी मां के निधन से काफी दुख में हैं.
IPL 2024 से पहले MS Dhoni ने फैंस को दिया ऑटोग्राफ, देखें वीडियो
IPL 2024: दादी मां के निधन के कारण आईपीएल नहीं खेलेंगे ब्रूक
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं कंफर्म कर सकता हूं कि मैंने आगामी आईपीएल में न खेलने का बहुत मुश्किल फैसला किया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स के जरिए चुने जाने पर बहुत उत्साहित था और सबके साथ जुड़ने के लिए उत्साहित था. हालांकि मुझे नहीं लगता कि इस फैसले के पीछे मुझे निजी कारणों का खुलासा करना चाहिए, मुझे पता है बहुत लोग सवाल कर रहे हैं. इसलिए मैं बताना चाहता हूं. मैंने पिछले महीने अपनी ग्रैंड मदर को खोया है. वह मेरे लिए चट्टान थीं और मैंने अपना काफी बचपन उनके घर पर गुजारा है. क्रिकेट के लिए प्यार और जिंदगी के मेरे रवैये को उन्होंने और मेरे ग्रैंड फादर ने संवारा. जब घर पर होता, तो उन्हें देखे बगैर शायद ही कोई दिन गुजरता हो. मुझे इससे खुशी मिलती है कि उन्होंने मुझे इंग्लैंड के लिए खेलते हुए देखा. मुझे गर्व है कि वह कुछ अवॉर्ड्स इकट्ठा कर सकीं जो मैंने पिछले कुछ सालों में जीते थे.’
IPL 2024: भारत दौरे पर भी नहीं आए थे ब्रूक
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. इस टेस्ट सीरीज के दौरान भी हैरी ब्रूक टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने थे. भारत दौरे में ना आने से पहले हैरी ब्रूक यूएई में हुए इंग्लैंड टीम के कैंप में शामिल थे, लेकिन उसी दौरान उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड वापस लौट गए थे. हालांकि उस समय उनके इस फैसले को लेकर ईसीबी की तरफ से भी अधिक जानकारी नहीं दी गई थी.