IPL 2024: LSG SWOT Analysis, क्या केएल राहुल लखनऊ को दिला पाएंगे पहली ट्रॉफी
IPL 2024: LSG SWOT Analysis: लखनऊ सुपर जायंट्स अपना तीसरा आईपीएल खेलने के लिए तैयार है. कप्तान केएल राहुल की नजर पहली ट्रॉफी जीत पर होगी.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024:) की केवल दो साल पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अपना पहला खिताब जीतने का मौका है. लखनऊ अपने दोनों सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है. इस बार उसका लक्ष्य ट्रॉफी तक पहुंचना होगा. दिलचस्प बात यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने कभी भी दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोई गेम नहीं हारा है. जबकि इन तीनों टीमों के पास लीग में खेलने का अधिक अनुभव है. एलएसजी ने पिछले साल दिसंबर में मिनी नीलामी में छह नये खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने 6.40 करोड़ रुपये में शिवम मावी की सबसे महंगी खरीद की. इसी प्रकार स्पिन आक्रमण में रवि बिश्नोई का साथ देने के लिए तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर मणिमारन सिद्धार्थ को 2.40 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.
IPL 2024: जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ी
लखनऊ ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को अरशद खान के साथ मजबूत किया. अरशद को टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने अर्शिन खान को 20 लाख रुपये में खरीदा. वह टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. मिनी-नीलामी में इस फ्रेंचाइजी ने डेविड विली को 2 करोड़ रुपये और एश्टन टर्नर को 20 लाख रुपये में खरीदा. लखनऊ को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है. लखनऊ सुपर जाइंट्स की युवा टीम एक और आईपीएल सीजन के लिए जमकर पसीना बहा रही है. कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म का आनंद ले रहे हैं.
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा है. केएल राहुल खुद आईपीएल में ढेरों रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उनके साथ देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स और निकोलस पूरन अकेले बल्ले के दम पर मैच जीता सकते हैं. पहले या बाद में कभी बल्लेबाजी करने में लखनऊ को परेशानी नहीं होनी चाहिए. लखनऊ के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भी एक बड़ी टीम है. काइल मेयर्स, विली, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी इस टीम में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की कमजोरियों
पूरे आईपीएल में देखा गया है कि अधिकतर तेज गेंदबाजों के दम पर टीमें कई मुकाबलें जीतती हैं. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अपनी तेज गेंदबाजी आक्रमण को और अधिक पैना करना होगा. लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने पिछले सीजन में काफी संघर्ष किया है. डेथ ओवरों में रन बचाने के लिए तेज गेंदबाजों को अधिक से अधिक विविधता लानी होगी. शिवम मावी, शमर जोसेफ, मोहसिन खान, यश ठाकुर और नवीन-उल-हक जैसे गेंदबाजों को अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा. पिछली बार की तरह अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा.
IPL 2024: क्या है अवसर
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भारतीय प्रतिभाओं की एक शानदार खेप है, जो प्रदर्शन के मामले में बेहतरीन रहे हैं. फ्रेंचाइजी को शिवम मावी और मणिमारन सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई आईपीएल 2023 में शानदार रहे थे, उन्हें इस सीजन में भी उसी तरह का प्रदर्शन करना होगा. मोहसिन खान 2023 में चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने 2022 में नौ मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. ये देखना दिलचस्प होगा कि लीग चरण में फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देती है. अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक ने पिछले साल डेब्यू में 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे.
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान.