IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी पहुंचे भारत, नौ साल बाद खेलेंगे मैच
IPL 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और नेट्स पर खूब पसीना भी बहा रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया एक स्टार तेज गेंदबाज और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिलेच स्टार्क भी अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुडने के […]
IPL 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और नेट्स पर खूब पसीना भी बहा रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया एक स्टार तेज गेंदबाज और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिलेच स्टार्क भी अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुडने के लिए भारत आ गए हैं. बता दें, आईपीएल के ऑक्शन में स्टार्क को सबसे बड़ी रकम अदा करके KKR ने अपनी टीम में शामिल किया था. ऑक्शन में KKR ने उन्हें 24.75 रुपये में खरीदा था. स्टार्क इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं. वह पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते थे. जिसके बाद वह खेलना छोड़ दिए थे. अब नौ साल बाद उनकी आईपीएल में वापसी हो रही है. वहीं केकेआर ने स्टार्क की भारत पहुंचने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों में स्टार्क के चेहरे पर एक मुस्कान दिखाई दी, इस दौरान स्टार्क हाफ ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए.
चेन्नई के खिलाफ खेला था आखिरी IPL
स्टार्क ने आखिरी आईपीएल मुकाबला 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. मुकाबले में स्टार्क ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 1 विकेट झटका था. वहीं आईपीएल 2024 में सभी की नजर स्टार्क पर रहेगी. क्योंकि वह आईपीएल में नौ साल बाद वापस आ रहे हैं साथ ही वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी है अब्द देखन ये है कि आईपीएल 2024 में वह कमाल कर पाते हैं या नहीं.
ऐसा रहा स्टार्क का आईपीएल करियर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिलेच स्टार्क ने साल 2014 में आईपीएल डेब्यू किया था. जिस दौरान उन्होंने दो सीजन तक अपनी सेवा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दी. इस दौरान उन्होंने 27 मुकाबले खेले, जिनकी 26 पारियों में बॉलिंग करते हुए 20.38 की औसत से 34 विकेट झटके. इस दौरान स्टार्क ने 7.17 की इकॉनमी से रन खर्चे. टूर्नामेंट में स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/15 का रहा है. इसके अलावा 12 पारियों में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 96 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 29 रनों का रहा.