IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2024 सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इस बार होने वाले आईपीएल से पहले काफी सारे बदलाव सभी टीमों में देखने को मिले हैं. बता दें, इस बार मुंबई इंडियंस इस कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं. साल 2023 में हुए मिनी नीलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में वापस से शामिल कर लिया है. हार्दिक पहले भी मुंबई की तरफ से ही खेलते थे. जिन्हें बाद में गुजरात टाइटन्स टीम ने खरीद कर अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने साल 2022 का आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया है. वहीं साल 2023 में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा की रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि रोहित आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक के नेतृत्व में खेलेंगे. आईपीएल खत्म होने के एक हफ्ते बाद, हार्दिक 2024 टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में खेलेंगे. एमआई ने नीलामी से पहले अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं और आगामी सीजन के लिए उसके पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है. चलिए जानते हैं, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में कैसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित टॉप ऑर्डर
हार्दिक पांड्या अपने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वहीं पुराने दो बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन को मैदान पर उतरेंगे. बता दें, मुंबई इंडियंस के पास सबसे शानदार सलामी जोड़ी है. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को साल 2022 में हुए मेगा-नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि अभी तक अपनी टीम के लिए बहुत खास कुछ पर नहीं पाए हैं पर टीम को इन पर पूरा भरोसा है. बता दें, ईशान किशन कई महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2023 से अभी तक कोई भी क्रिकेट में भाग नहीं लिया है.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर तीन के लिए शानदार विकल्प हैं. उनके बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. बता दें, तिलक मौजूदा समय में भारतीय टीम का हिस्सा भी है. बल्लेबाजी के अलावा तिलक वर्मा टीम को गेंदबाजी से भी फायदा पहुंचा सकते हैं. जिसके बाद टिम डेविड को हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतार सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसके बाद छठे नंबर पर कप्तान खुद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं और एक मैच फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित लोअर मिडिल ऑर्डर और बॉलिंग डिपार्टमेंट
हार्दिक पांड्या लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को उतर सकते हैं. बुमराह गेंदबाजी के अलावा पार्ट टाइम बल्लेबाजी भी करते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीठ की सर्जरी के कारण आईपीएल 2023 से चूक गए थे. मगर वह कुछ समय पहले खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रवेश करने वाले बुमराह फॉर्म में हैं और एमआई के पास एक बार फिर ठोस तेज आक्रमण है. बता दें, जेराल्ड कोएत्जी की जोड़ी बुमराह के साथ बनती दिख रही है. मुंबई इंडियंस ने उन पर 5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की है. जेसन बेहरनडॉर्फ एमआई के मजबूत तेज आक्रमण को पूरा करेंगे. अंतिम एकादश में पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय दो स्पिनर हो सकते हैं.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जसप्रित बुमरा, गेराल कोएत्ज़ी, जेसन बेहरेनडॉर्फ
इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा या डेवाल्ड ब्रेविस