IPL 2024: प्रवीण कुमार ने हार्दिक पांड्या को लगाई लताड़, जानें क्या है वजह

IPL 2024: भारतीय टीम एक पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने के लिए हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना की है.

By Vaibhaw Vikram | March 13, 2024 4:20 PM

IPL 2024 को शुरू होने में कुछ दिन शेष रह गए हैं. जिसे देखते हुए सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए है. वहीं इस बार आईपीएल के शुरू होने से पहले सभी टीमों में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. इस बार 22 मार्च से होने वाले आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. आईपीएल के शुरू होने से पहले भारतीय टीम एक पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने के लिए हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना की है. उनका कहना है कि हार्दिक अपनी घरेलू टीम के लिए नहीं खेले लेकिन अब वह सीधा आईपीएल खेलेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या पर तंज कसते हुए कहा है कि आप आईपीएल से पहले फिट हो जाते हो.

IPL 2024: आईपीएल से दो महीने पहले आप चोटिल हो जाते हो: प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार ने युवा खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाने के मुद्दे पर कहा, ‘मैं हमेशा कहता आया हूं कि आईपीएल से पहले आपको रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए और हमेशा देश के लिए खेलने पर ध्यान देना चाहिए. युवा खिलाड़ी आईपीएल को प्राथमिकता बाद में दो और घरेलू क्रिकेट में अधिक से अधिक खेलो.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से दो महीने पहले आप चोटिल हो जाते हो, देश के लिए क्रिकेट खेलते नहीं हो और आईपीएल के समय आप उपलब्ध हो जाते हो ऐसे नहीं चलेगा आपको घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. अपने देश के लिए और अपने राज्य के क्रिकेट खेलनी होगी. उन्होंने कहा कि पैसा कमाने पर ध्यान लगाओ लेकिन देश के लिए क्रिकेट खेलने पर भी ध्यान दो.’

IPL 2024: रोहित के कहने पर ही पांड्या को कप्तान बनाया गया होगा: प्रवीण

वहीं प्रवीण कुमार ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने वाले बात पर भी अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला उनसे चर्चा के बाद ही किया गया होगा.’ प्रवीण कुमार ने एक यूट्यूबर के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मैनेजमेंट ने रोहित से बात जरूर की होगी, मुझे नहीं लगता कि उनसे बिना बात किए उन्हें कप्तानी से हटाया गया होगा. मुझे लगता है कि रोहित के कहने पर ही पांड्या को कप्तान बनाया गया होगा.’

Next Article

Exit mobile version