‘मैं हमेशा एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा…’ जानें अश्विन ने माही को लेकर क्यों दिया ऐसा बयान
IPL 2024: रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. अपनी बयान में उन्होंने कहा, 'मैं एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा.' उन्होंने कहा है कि 13 साल पहले एक ऐसे शख्स पर उन्होंने विश्वास जताया था, जिसे कोई नहीं जानता था.
IPL 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पहला मुकाबला चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले हाल ही में 100 टेस्ट मैच और 500 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा छूने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया. अपनी बयान में उन्होंने कहा, ‘मैं एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा.’ उन्होंने कहा है कि 13 साल पहले एक ऐसे शख्स पर उन्होंने विश्वास जताया था, जिसे कोई नहीं जानता था. अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वालों की लिस्ट में अब दूसरे गेंदबाज हैं. वे अब आईपीएल में भी लगातार खेलते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनको एक भी मैच पूरे सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था.
IPL 2024: लोकल स्पिनर के रूप में चेन्नई से जुड़े थे अश्विन
चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2008 में आर अश्विन को अपनी टीम में लोकल स्पिनर के रूप में शामिल किया था. उस समय चेन्नई के स्पिन अटैक का हिस्सा मुथैया मुरलीधरन थे, तो उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं, साल 2011 के फाइनल मुकाबले में अश्विन ने फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल को आउट किया था. उसी साल अश्विन ने एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया और उनको दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसी पर अश्विन ने बात की. अश्विन को 2011 के वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया था.
IPL 2024: मैं जीवन भर उनका ऋणी रहूंगा: अश्विन
अश्विन ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सेरेमनी के दौरान कहा, ‘2008 में मैं सभी महान खिलाड़ियों मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी से मिला. मैं (आईपीएल) 2008 में खेल चुका था. तब मैं कुछ भी नहीं था, मैं उस टीम में कहां खेल सकता था, जिसमें मुथैया मुरलीधरन थे. धोनी ने मुझे जो कुछ दिया उसके लिए मैं जीवन भर उनका ऋणी रहूंगा. उन्होंने मुझे नई गेंद से क्रिस गेल से मुकाबला करने का मौका दिया और 17 साल बाद अनिल भाई उसी एपिसोड के बारे में बात करेंगे.’
IPL 2024 का शेड्यूल
- 22 मार्च 2024 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – चेन्नई.
- 23 मार्च 2024 – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – मोहाली.
- 23 मार्च 2024 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – कोलकाता.
- 24 मार्च 2024 – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – जयपुर.
- 24 मार्च 2024 – गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस – अहमदाबाद.
- 25 मार्च 2024 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स – बेंगलुरु.
- 26 मार्च 2024 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस – चेन्नई.
- 27 मार्च 2024 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस – हैदराबाद.
- 28 मार्च 2024 – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – जयपुर.
- 29 मार्च 2024 – रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – बेंगलुरु.
- 30 मार्च 2024 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स – लखनऊ.
- 31 मार्च 2024 – गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – अहमदाबाद.
- 31 मार्च 2024 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – विजाग.
- 01 अप्रैल 2024 – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स – मुंबई.
- 02 अप्रैल 2024 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – बेंगलुरु.
- 03 अप्रैल 2024 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – विजाग.
- 04 अप्रैल 2024 – गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – अहमदाबाद.
- 05 अप्रैल 2024 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – हैदराबाद.
- 06 अप्रैल 2024 – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – जयपुर.
- 07 अप्रैल 2024 – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स – मुंबई.
- 07 अप्रैल 2024 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात जायंट्स – लखनऊ.