13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024: दो साल के बाद ऋषभ की क्रिकेट में वापसी, मचा सकते हैं धमाल

IPL 2024: BCCI द्वारा जारी मेडिकल अपडेट में बताया गया कि ऋषभ पंत आईपीएल में भाग लेने के लिए पूरी तरह फिट हैं. वहीं मोहम्मद शमी और प्रस‍िद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे.

IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 को लेकर लगभग सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं. आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और प्रस‍िद्ध कृष्णा खेल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर अब तस्वीर खुद ही BCCI ने साफ की है. BCCI ने बताया कि आखिर इन तीनों ही ख‍िलाड़‍ियों में से आईपीएल कौन खेल पाएगा और कौन नहीं. BCCI द्वारा जारी मेडिकल अपडेट में बताया गया कि ऋषभ पंत आईपीएल में भाग लेने के लिए पूरी तरह फिट हैं. वहीं मोहम्मद शमी और प्रस‍िद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे.

IPL 2024: पंत का खेलना टीम के लिए बोनस की तरह होगा: पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा, ‘आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होगी, वह सक्रिय है और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहा है. आईपीएल शुरू होने में सिर्फ छह सप्ताह बचे है ऐसे में इस साल हमें उनसे विकेटकीपिंग करना मुश्किल होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम बस यही उम्मीद कर सकते है कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहे. हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेले लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलता है तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा.’

IPL 2024: पिछले आईपीएल में टीम को खेली थी पंत की कमी

उन्होंने कहा, ‘वह कमाल का खिलाड़ी है. वह स्पष्ट रूप से हमारा कप्तान है. हमें पिछले साल उसकी कमी बहुत अधिक खली थी. आप अगर उसके पिछले 12-13 महीने की यात्रा को देखेंगे तो उसने काफी मेहनत की है. क्रिकेट खेलना तो दूर  वह खुद को भाग्यशाली समझता है कि वह जीवित बच गया.’ पोंटिंग ने कहा कि अगर पंत कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी गैरमौजूदगी में फिर से डेविड वार्नर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे.

IPL 2024: फ्रेंचाइजी ने पिछले नीलामी में हैरी ब्रुक को किया था टीम में शामिल

इस फ्रेंचाइजी ने पिछले नीलामी में हैरी ब्रुक को टीम में शामिल किया है. पोंटिंग ने कहा, ‘ब्रुक के आने से हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी. वार्नर, मार्श और ब्रुक के रूप में हमारे पास शानदार बल्लेबाज हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का शानदार विकल्प है और तेज गेंदबाजी में अगर एनरिच नोर्किया और झाय रिचर्डसन फिट रहे तो हमारी टीम ज्यादा मजबूत होगी.’ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2022 में पांचवें जबकि पिछले साल आखिरी पायदान पर थी.

IPL 2024: 30 दिसंबर 2022 को हुआ था कार एक्सिडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. पंत तड़के सुबह अपने घर रुड़की जा रहे थे और मां को सरप्राइज देना चाहते थे. पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. हालांकि उनकी जान बच गई और वो क्रिकेट के काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए. लेकिन अब वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी पंत की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें