Loading election data...

IPL 2024: GT को लगा बड़ा झटका, झारखंड के खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, चूर-चूर हुई सुपर बाइक

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: आईपीएल 2024 की नीलामी में सुर्खियां बटोरने वाले झारखंड के रॉबिन मिंज बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं.

By Vaibhaw Vikram | March 4, 2024 12:29 PM

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: आईपीएल 2024 की नीलामी में सुर्खियां बटोरने वाले झारखंड के रॉबिन मिंज  बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. गुजरात टाइटंस ने ने उन्हें 2023 में हुए मिनी ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिन जो अपनी बड़ी हिटिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है, कावासाकी सुपर बाइक की सवारी कर रहा था, जब उसका संपर्क दूसरी बाइक से हुआ और उसने नियंत्रण खो दिया. न्यूज18 से बातचीत के दौरान रॉबिन के पिता  फ्रांसिस मिंज ने बताया कि ‘जब उसकी बाइक दूसरी बाइक के संपर्क में आई तो उसने नियंत्रण खो दिया. फिलहाल कोई गंभीर बात नहीं है और वह फिलहाल निगरानी में है.’

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: रॉबिन को बचपन से क्रिकेट का है शौक

रॉबिन मिंज बचपन से महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं. वह उनके जैसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं. रॉबिन मिंज का पैतृक गांव रायडीह प्रखंड के सिलम पंचायत स्थित पांदन टोली गांव है. इसी गांव में रॉबिन का बचपन गुजरा है. हालांकि, अब पूरा परिवार रांची के नामकुम में शिफ्ट हो गया है. परंतु, अक्सर वह गुमला आते रहते हैं. गुमला आने के बाद वह अपने पैतृक गांव जाते हैं. इसके अलावा गुमला शहर के बागबाना में वह अपने बड़े पिता के घर में भी रहते हैं. अभी पांदन टोली गांव में रॉबिन के चचेरे भाई, बहन व भाभी रहती हैं. रॉबिन की दो बहनें करिश्मा मिंज व रोसिता मिंज है. वे रांची में रहती है. रॉबिन के चचेरे भाई प्रकाश मिंज ने रॉबिन मिंज के बारे में बताते हुए कहा कि रॉबिन का जन्म पांदन टोली गांव में हुआ है. उसके पिता का नाम फ्रांसिस जेवियर मिंज और माता का नाम एलिस तिर्की है. रॉबिन के पिता फौज मे थे. इस कारण वे जन्म के बाद रांची नामकुम में रहने लगे. रॉबिन जब पांच साल का था. तभी से ही उसे क्रिकेट में रुचि थी. पांच साल की उम्र में वह जलावन की लकड़ी के बैट से क्रिकेट खेलता था.

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: पिता ने किया पूरा समर्थन

रॉबिन का क्रिकेट के प्रति समर्पण देखकर उनके पिता ने उसे रांची के नामकुम में प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया. रॉबिन मिंज की शिक्षा नामकुम में कक्षा एक तक हुई. फिर कक्षा दो से छह तक मजरेलो कॉन्वेंट स्कूल नामकुम में पढ़ाई चली. मैट्रिक डीएवी नागेश्वर से किया. वहीं रॉबिन मिंज का क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत नामकुम बाजार मैदान से हुई. क्रिकेट के लिए जेवियर स्कूल में कोचिंग की. उसके बाद सोनेट कोचिंग ज्वाइन किया. रॉबिन की इस सफलता पर पूरा परिवार गर्व कर रहा है. भाभी जेमा मरियम मिंज, पूनम मिंज, आलोक मिंज, ज्योति मिंज ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि रॉबिन का चयन इंडिया टीम में हो. क्योंकि वह टी-20 में बेहतर करेगा. एक अच्छा विकेटकीपर होने के साथ-साथ वह बेहतरीन बल्लेबाजी भी करता है.

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: रॉबिन मिंज के खेल का सफर

बचपन में गांव में जलावन की लकड़ी से मैच खेलता था. उसके बाद वह रांची चला गया. नामकुम ग्राउंड में मैच खेलना शुरू किया. सौरभ विश्वकर्मा ने बताया कि नामकुम ग्राउंड में अभ्यास करते हुए रॉबिन गुमला जिला क्रिकेट टीम से मैच खेलना शुरू किया. वह गुमला में आकर लगातार अभ्यास करता था. इंग्लैंड में आयोजित ट्रायल में जाने से पहले जून माह में रॉबिन गुमला आया था. वह गुमला में कई दिनों तक अभ्यास किया. इसके अलावा स्थानीय टीमों के साथ कई मैचों में भाग लिया. हालांकि, वह अपनी मंजिल पाने के लिए नामकुम ग्राउंड में लगातार पसीना बहाता रहा. अभी भी वह रांची में हर दिन सुबह शाम अभ्यास कर रहा है.

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: रिटायर्ड मिलिट्री मैन हैं रॉबिन के पिता

रॉबिन मिंज बागबान डुमरटोली का निवासी है. उसका एक घर सिलम करंज टोली भी है. उसके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज रिटायर्ड मिलिट्री मैन व माता एलिस मिंज गृहिणी हैं. रॉबिन मिंज की शिक्षा रांची में चल रही है. क्रिकेट प्रेमी बाघंबर ओहदार ने बताया कि रोबिन की अद्भुत क्रिकेट कौशल को बाल्यकाल में ही इनके पिता ने पहचाना और अपनी तरफ से खेल कौशल के प्रोत्साहन में बढ़ चढ़कर मदद की. रॉबिन पिछले छह वर्षों से गुमला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं.

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: गॉड गिफ्टेड प्लेयर है रॉबिन

रॉबिन की क्रिकेट की स्किल पर पिछले छह वर्षों से अपनी निगाह रखने वाले और क्रिकेट की बारीकियां सिखलाने में अहम भूमिका अदा करनेवाले पूर्व क्रिकेटर सह वर्तमान गुमला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव जितेंद्र कुमार सिंह व मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि रॉबिन एक गॉड गिफ्टेड प्लेयर है. पहले सीजन में ही हमें अंदाजा हो गया कि यह स्पेशल प्लेयर है. रॉबिन में जो बात है. वह विरले ही इस उम्र के बच्चों में दिखता है.

IPL 2024 ROBIN MINZ road accident: देवघर में लगाए थे बैक टू बैक दो शतक

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉबिन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने अनेक मौकों पर हमें गौरवान्वित होने का अवसर दिया. पिछले पांच वर्षों में रोबिन के बल्ले से एक से बढ़कर एक पारियां आयी हैं. देवघर में उसने बैक टू बैक दो शतक लगाये थे. पिछले आईपीएल में ही रॉबिन को दिल्ली टीम ने बुलाया था, लेकिन वे दुर्भाग्यवश टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. बेहद खुशी की बात है कि रॉबिन का चयन गुजरात की टीम ने किया है. ऐसे वे मुंबई इंडियंस की ट्रायल सिलेक्शन में हिस्सा लेने इंग्लैंड भी गये थे. हम झारखंड वासियों को रॉबिन की उपलब्धि पर गर्व है.

Next Article

Exit mobile version