Loading election data...

IPL 2024 का शेड्यूल जारी, एमएस धोनी की सीएसके पहले मैच में विराट कोहली के आरसीबी से भिड़ेगी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बीसीसीआई ने पहले 21 मैचों का शेड्यल जारी किया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आगे का शेड्यूल जारी किया जाएगा. पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच […]

By AmleshNandan Sinha | February 23, 2024 4:20 PM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बीसीसीआई ने पहले 21 मैचों का शेड्यल जारी किया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आगे का शेड्यूल जारी किया जाएगा. पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक ये 21 मैच 15 दिन में खेल जाएंगे, जिसमें कुछ दिन डबल हेडर भी होंगे. पहला डबल हेडर 23 मार्च शनिवार को खेला जाएगा.

इस वजह से जारी नहीं हुआ पूरा शेड्यूल
इस बार आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन भारत में ही होना है. आईपीएल के शेड्यूल और लोकसभा चुनाव की तिथियां आपस में न टकरा जाएं इस वजह से बीसीसीआई ने पहले 15 दिन शेड्यूल जारी किया है. आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है. मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग तिथियों की घोषणा कर सकता है. बीसीसीसी आम चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद ही आगे का शेड्यूल जारी करेगा, जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज: IPL 2024 का शेड्यूल जारी, एमएस धोनी की सीएसके पहले मैच में विराट कोहली के आरसीबी से भिड़ेगी

पहला डबल हेडर 23 मार्च को खेला जाएगा
इस टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर मुकाबला 23 मार्च दिन शनिवार को खेला जाएगा. पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. जबकि, दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दूसरा डबल हेडर ठीक दूसरे दिन 24 मार्च को खेला जाएगा. इस दिन पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा. जबकि दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा.

टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया
आईपीएल के इस सीजन के लिए कुल 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं. सभी टीमें ग्रुप चरण में 14-14 मैच खेलेंगी. हर टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीम से दो बार घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलेगी. वह दूसरे ग्रुप में चार टीम से एक एक बार भिड़ेगी जबकि बची हुई दो टीम दो बार एक दूसरे के आमने सामने होगी. 2014 में आम चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन भारत और संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था. लेकिन 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही कराया गया था.

IND vs ENG: रांची में शानदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने एक पारी में जड़े हैं 212 रन: IPL 2024 का शेड्यूल जारी, एमएस धोनी की सीएसके पहले मैच में विराट कोहली के आरसीबी से भिड़ेगी

आईपीएल 2024 का शेड्यूल

  • 22 मार्च 2024 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – चेन्नई.
  • 23 मार्च 2024 – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – मोहाली.
  • 23 मार्च 2024 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – कोलकाता.
  • 24 मार्च 2024 – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – जयपुर.
  • 24 मार्च 2024 – गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस – अहमदाबाद.
  • 25 मार्च 2024 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स – बेंगलुरु.
  • 26 मार्च 2024 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस – चेन्नई.
  • 27 मार्च 2024 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस – हैदराबाद.
  • 28 मार्च 2024 – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – जयपुर.
  • 29 मार्च 2024 – रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – बेंगलुरु.
  • 30 मार्च 2024 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स – लखनऊ.
  • 31 मार्च 2024 – गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – अहमदाबाद.
  • 31 मार्च 2024 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – विजाग.
  • 01 अप्रैल 2024 – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स – मुंबई.
  • 02 अप्रैल 2024 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – बेंगलुरु.
  • 03 अप्रैल 2024 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – विजाग.
  • 04 अप्रैल 2024 – गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – अहमदाबाद.
  • 05 अप्रैल 2024 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – हैदराबाद.
  • 06 अप्रैल 2024 – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – जयपुर.
  • 07 अप्रैल 2024 – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स – मुंबई.
  • 07 अप्रैल 2024 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात जायंट्स – लखनऊ.

Next Article

Exit mobile version