Loading election data...

IPL 2024: SRH ने जारी की अपनी नई फायर किट, भुवनेश्वर कुमार आए नए ड्रेस में नजर

IPL 2024: SRH ने भी गुरुवार को 2024 सीजन से पहले अपनी नई जर्सी जारी की है. हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई किट का खुलासा किया.

By Vaibhaw Vikram | March 8, 2024 10:25 AM
an image

IPL 2024: SRH released its new fire kit: की उलटी गिनती शुरू हो गई है. आईपीएल 2024 (IPL 2024)का पहला मुकाबला पिछले साल के विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं इस बार आईपीएल के शुरू होने से पहले सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी गुरुवार को IPL 2024 सीजन से पहले अपनी नई जर्सी जारी की है. हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर नई किट का खुलासा किया. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बिल्कुल नई किट पहने हुए पोस्ट में दिखाया गया था. तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एक्स पर लिखा, ‘फायर किट. फायर प्लेयर. #आईपीएल2024 के लिए पूरी तरह तैयार.’ बता दे, काव्या मारन के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को कोच के पद से हटाकर डेनियल विटोरी को टीम का मुख्य कोच बना दिया है. हाल ही में, उन्होंने एडेन मार्कराम को भी कप्तान के बाद से हटा दिया था और आगामी सीजन के लिए पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी है.

IPL 2024: SRH ने जीता है एक आईपीएल ट्रॉफी

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अब तक आईपीएल में केवल एक ही खिताब जीता है और वह 2016 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नेतृत्व में था. उसके बाद, वे न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के नेतृत्व में 2018 संस्करण के फाइनल में पहुंचे जहां वे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गए.

IPL 2024: पैट कमिंस बने SRH के नए कप्तान

पैट कमिंस को 4 मार्च यानी आज SRH का नया कप्तान बनाया गया. आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी तीन सप्ताह का दिन शेष है. बता दें पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान है. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 मुकाबला भी जीता है.

IPL 2024: कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने किया था कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पैट कमिंस को आईपीएल 2023 की नीलामी में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. बतौर कप्तान कमिंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं. कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेनियल विटोरी के साथ काम चुके हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मौजूदा हेड कोच हैं. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में दो आईसीसी खिताब जीते थे. दोनों ही खिताब भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. पैट कमिंस ने साल 2023 में कुल 24 इंटरनेशनल मैचों में 422 रन बनाने के साथ-साथ 59 विकेट लिए.

IPL 2024: आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, चेन्नई, रात 8.00 बजे
2. पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च, मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
5. गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
7. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
8. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
9. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
11. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
12. गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
13. दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
14. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे
15. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
16. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
17. गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
18. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
19. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे
20. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
21. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

Exit mobile version