23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024: SRH के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग 11

IPL 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. चलिए जानते हैं आईपीएल 2024 में कैसी हो सकती है केकेआर की प्लेइंग 11.

IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी क्रिकेट प्रेमियों की आईपीएल 2024 (IPL 2024) का बेसब्री से इंतजार है. सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे. वहीं तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेगी. ऐसे में उनके पास बेस्ट प्लेइंग इलेवन होना बहुत जरूरी है. केकेआर की बात की जाए तो इस बार टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होगी. श्रेयस अय्यर के आने से टीम को काफी मजबूती भी मिलेगी. तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2024 में कैसी हो सकती है केकेआर की प्लेइंग 11.

IPL 2024: SRH के खिलाफ ऐसा हो सकता है KKR का टॉप ऑर्डर

श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में आपणे सलामी बल्लेबाज के तौर पर रहमनुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर को मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज टीम को शानदार शुरुआत देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं उसके बाद नंबर तीन पर कप्तान श्रेयस अय्यर खुद टीम को आगे के तरफ ले जाने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. इंजरी की वजह से अय्यर पिछले साल खेले गए आईपीएल 2023 से बाहर चल रहे थे. उनकी गैर मौजूदगी में टीम की कमान नितीश राणा संभाल रहे थे.

IPL 2024: SRH के खिलाफ ऐसा हो सकता है KKR का मिडिल ऑर्डर

पिछले सीजन टीम की कमान संभाल रहे नितीश राणा इस सीजन में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.  फिर आंद्रे रसेल नंबर पांच पर आ सकते हैं. बड़े हिट्स लगाने की काबिलियत रखने वाले आंद्रे रसेल टीम के लिए नंबर पांच पर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. फिर नंबर छह पर रिंकू सिंह खेलते नजर आ सकते हैं. रिंकू के लिए पिछला सीजन इतना शानदार गुजरा था कि उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. ऐसे में इस बार भी रिंकू टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. पिछले सीजन रिंकू ने पांच गेंदों में पांच छक्के लगाने का कारनामा भी किया था. रिंकू सिंह टीम के लिए मैच फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते हैं.

IPL 2024: SRH के खिलाफ ऐसा हो सकता है KKR का लोअर मिडिल ऑर्डर और बॉलिंग डिपार्टमेंट

आगे बढ़ते हुए सुनील नरेन ऑलराउंडर के रूप में दिख सकते हैं. हालांकि वह मुख्यतः टीम के स्पिनर हैं. फिर नंबर आठ पर मिचेल स्टार्क नजर आ सकते हैं, जिन्हें केकेआर के ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 24.75 की मोटी रकम देकर खरीदा था. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. फिर चेतन सकारिया नंबर नौ पर, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती नंबर दस और वैभव अरोड़ा नंबर 11 पर नजर आ सकते हैं.

IPL 2024: KKR की संभावित प्लेइंग 11

रहमनुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें