Loading election data...

IPL 2024: विराट कोहली की आक्रामकता उनकी टीम को देती है जज्बा, अनिल कुंबले ने की तारीफ

IPL 2024: इंग्लैँड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से चूकने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने विराट की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी आक्रामकता उनकी टीम को जज्बा देती है.

By AmleshNandan Sinha | March 12, 2024 9:11 PM
an image

IPL 2024: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता से हैरान हैं और उनका मानना है कि मैदान पर उनकी आक्रामकता उनकी टीम को जरूरी जज्बा देती है. कुंबले इसे कोहली की सबसे बड़ी विरासत मानते हैं. कोहली आईपीएल के सभी 16 सत्र में सिर्फ एक फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की ओर से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. कोहली हाल ही में पिता बने हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरे पांच मैचों की सीरीज से चूक गए थे. कोहली आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कोहली आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेंगे.

IPL 2024: आरसीबी के लिए खेल चुके हैं कुंबले

अनिल कुंबले ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मैं इसे प्रदर्शन में निरंतरता कहूंगा. जब मैं आरसीबी का हिस्सा था तो मैंने उसे (विराट कोहली) आरसीबी में देखा था, जहां अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद उसने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उसकी फिटनेस, वह जिस तरह क्रिकेट खेलना चाहता है. उस तरीके और सफेद गेंद के क्रिकेट में उसके प्रदर्शन में बदलाव आया.’

IPL 2024: टेस्ट क्रिकेट में विराट ने तोड़ डाला सचिन का रिकॉर्ड

कुंबले ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में हम उसकी महानता के बारे में जानते हैं. टी20 में भारत के लिए उसके प्रदर्शन की निरंतरता शानदार है. वह जिस तरह की आक्रामकता और रवैया मैदान में लेकर आता है उससे टीम को जज्बा हासिल करने में मदद मिलती है.’ इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कोहली को आधुनिक युग के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक करार दिया. आरसीबी के कोच के रूप में कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले माइक हेसन ने बताया कि मैदान के बाद वह काफी धैर्यवान हैं.

IPL 2024: विराट कोहली ने छोड़ दी आरसीबी की कप्तानी

माइक हेसन ने कहा, ‘आपने मैदान पर उसके बारे में बात की लेकिन वह मैदान के बाहर बहुत शांत है. जब युवा खिलाड़ी टीम में आता है या कोई विदेशी खिलाड़ी वह उन्हें जानने में समय बिताता है.’ आरसीबी ने आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. कोहली की बात करें तो उन्होंने कई सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचाया है, लेकिन कप्तान रहते हुए भी वह अपनी टीम को एक भी ट्रॉफी नहीं दिलवा पाए हैं. आगामी सीजन में आरसीबी को अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खिलना है, जिसके कप्तान एमएस धोनी हैं.

IPL 2024: आरसीबी की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

Exit mobile version