IPL 2024: ब्रेक से लौटने के बाद और भी खतरनाक हो जाते हैं विराट कोहली, पूर्व स्टार ने किया दावा

IPL 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. पहला मुकाबला भी उनकी ही टीम आरसीबी का है. आरसीबी 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा, जिसकी कप्तानी एमएस धोनी करते हैं.

By AmleshNandan Sinha | March 16, 2024 5:07 PM
an image

IPL 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक गए हैं. उनके आईपीएल 2024 में मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है. 22 मार्च को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. कोहली अब तक अपनी टीम के प्री टूर्नामेंट कैंप से नहीं जुड़े हैं. इस बीच भारत के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ का मानना है कि ब्रेक के बाद कोहली शानदार बल्लेबाजी करेंगे.

IPL 2024: मोहम्मद कैफ ने कही यह बात

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा कि विराट कोहली पिछले एक-दो साल से अद्भुत क्रिकेट खेल रहे हैं. वह शानदार फॉर्म में हैं. मुझे एशिया कप के दौरान याद है जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह तब से ही अद्भुत फॉर्म में हैं. जब विराट कोहली जैसा खिलाड़ी फॉर्म में होता है तो वह जानता है कि हर मैच में रन कैसे बनाने हैं. वह विश्व कप के दौरान टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी थे. इसलिए मुझे लगता है कि वह इस अद्भुत फॉर्म को जारी रखेंगे.

IPL 2024: ब्रेक के बाद कोहली हो जाते हैं और अधिक खतरनाक

मोहम्मद कैफ ने कहा कि विराट कोहली के बारे में एक खास बात यह है कि जब भी वह ब्रेक से वापस आते हैं तो और अधिक खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं. ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में रहने के लिए लगातार खेल में बने रहते हैं, लेकिन विराट ब्रेक के बाद और बेहतरीन लय में नजर आते हैं. विराट की टीम में ग्रीन और मैक्सवेल भी हैं, लेकिन विराट का फॉर्म आरसीबी की प्लेऑफ में जगह तय करेगी. आरसीबी के जरूरी है कि ग्रीन और मैक्सवेल के साथ विराट भी फॉर्म में रहें.

IPL 2024: टीम से नहीं जुड़े हैं कोहली

आईपीएल की सभी 10 टीमें प्री टूर्नामेंट ट्रेनिंग में अपने खिलाड़ियों को जानने समझने का प्रयास कर रही हैं. आरसीबी के भी अधिकांश घरेलू खिलाड़ी नए मुख्य कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो बोबट के मार्गदर्शन में शिविर में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भी कैप में शामिल हैं और खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. अब सभी को विराट कोहली का इंतजार है.

IPL 2024: आरसीबी की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

Exit mobile version