19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024: विराट कोहली हो सकते हैं अपनी टीम के साथ शामिल, जानें अपडेट

IPL 2024: संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली 19 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से जुड़ सकते हैं. बता दें, 19 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम का 'अनबॉक्स' शो होगा.

IPL 2024 को शुरू होने में कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. देखा जाए तो सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं. मगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर यह सवाल कायम है कि वह कब अपनी टीम के साथ जुड़ेगे. विराट कोहली को टीम से बाहर हुए काफी समय हो गए हैं. बेटे अकाय के जन्म के चलते विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था और तब से ही वह पब्लिक की नजरों से दूर हैं. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या वह आईपीएल खेलेंगे? अगर खेलेंगे, तो कब उनकी वापसी होगी? आइए जानते हैं.

IPL 2024: 19 मार्च को टीम से जुड़ सकते हैं विराट कोहली

संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली 19 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से जुड़ सकते हैं. बता दें, 19 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम का ‘अनबॉक्स’ शो होगा. जिसमे ये बात निकल के सामने आएगी कि विराट कोहली अपनी IPL 2024 टीम के साथ जुड़ते हैं या नहीं. बता दे, विराट कोहली ने आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ लंदन चले गए थे. जहां से उनकी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही थी. उस तस्वीर में विराट कोहली लंदन के एक रेस्टोरेंट में अपनी बेटी के साथ नजर आए थे.

टी20 विश्व कप को लेकर भी अटकलें तेज

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तुरंत बाद सभी टीमें जून के महीने में टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. जिसको लेकर  क्रिकेट का माहौल काफी गरम है. सभी चाहते हैं कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) खेले. वहीं अब बात पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा बनाया जाए. उनके बगैर टीम नहीं बन सकती.

T20 WC 2024: कोहली के बगैर टीम नहीं बन सकती: इरफान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने ‘न्यूज 24’ से बात करते हुए कहा, ‘आप विराट कोहली के बगैर टीम नहीं बना सकते क्योंकि वह बड़े बल्लेबाज हैं. हम सबने पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में उसकी परफॉर्मेंस देखी है. कोहली ने वर्ल्ड कप में भारत को 3-4 मैच अकेले दम पर जिताए.’ इरफान ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा, ‘उन्होंने हाल ही में मैच जीते और उनकी जगह पर संदेह करना ठीक नहीं. जो लोग टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के शामिल होने पर शक कर रहे हैं वह गली क्रिकेट में हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें