IPL 2024: जब ऑटोग्राफ के लिए धोनी के पीछे भागे थे सुनील गावस्कर, लिटिल मास्टर ने सुनाया यादगार किस्सा
IPL 2024: सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की क्रिकेट मैदान में वापसी को सुखद बताया. उन्होंने कहा, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत शानदार वापसी करेंगे. इसके लिए पंत काफी मेहनत कर रहे हैं.
IPL 2024: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, इसकी भविष्यवाणी कर दी. गावस्कर ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में मीडिया और छात्रों के साथ बातचीत में बताया कि वो आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को देखना चाहते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में कमेंट्री के लिए रांची आये सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2024 से जुड़े कई सवाल के जवाब दिये. इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और उन्हें लीजेंड खिलाड़ी बताया. गावस्कर ने उस वाकये के बारे में भी बताया, जब आईपीएल 2023 के दौरान ऑटोग्राफ के लिए धोनी के पीछे भागे थे. गावस्कर के साथ-साथ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और झारखंड के स्टार खिलाड़ी वरुण आरोन ने भी लोगों के सवाल के जवाब दिए.
IPL 2024: इसलिए ऑटोग्राफ के लिए धोनी के पीछे भागे थे गावस्कर
आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबले के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के पीछे ऑटोग्राफ के लिए ठीक उसी तरह भागे थे, जिस तरह से एक फैन खिलाड़ी के पीछे भागता है. उस किस्से के बारे में गावस्कर ने बताया, जब मुझे पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी चेपॉक में लैप ऑफ ऑनर करने जा रहे हैं, तो मैंने उस क्षण को यादगार बनाने का फैसला किया. और इसलिए मैं एमएस धोनी के पीछे ऑटोग्राफ के लिए भागा. उस वक्त धोनी ने गावस्कर की जर्सी पर अपना साइन किया था. गावस्कर ने कैप्टन कुल की तारीफ करते हुए कहा, धोनी शानदार खिलाड़ी, व्यक्ति और कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार चैंपियन बनाया और उम्मीद करते हैं कि छठी बार भी चैंपियन बनाएंगे.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस छठी बार बनेगा चैंपियन: गावस्कर
सुनील गावस्कर से जब मुंबई इंडियंस के नये कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, पांड्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने एक बार खिताब जीता और एक बार उपविजेता रही. इसी से समझ सकते हैं कि पांड्या में कप्तानी का कितना अनुभव है. गावस्कर ने आगे कहा, उम्मीद करते हैं कि पांड्या की कप्तानी में मुंबई छठी बार खिताब जीतेगा. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि उनके सामने काफी दबाव भी होगा. क्योंकि उनके सामने टीम को जीत दिलाने की चुनौती होगी और फिर खुद के प्रदर्शन पर भी फोकस करना होगा. मालूम हो पांड्या चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
IPL 2024: आईपीएल में ऋषभ पंत को खेलते देखना सुखद होगा: गावस्कर
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की क्रिकेट मैदान में वापसी को सुखद बताया. उन्होंने कहा, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत शानदार वापसी करेंगे. इसके लिए पंत काफी मेहनत कर रहे हैं. गावस्कर ने कहा, एक्सीडेंट के बाद मैदान में वापसी करते हुए पंत के सामने काफी चुनौती होगी. हालांकि पंत फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं और फॉर्म पाने के लिए क्रिकेट भी खेलना शुरू कर दिया है.
गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तारीफ की
गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ की और आईपीएल 2024 का उभरता सितारा बताया. सुनील गावस्कर ने कहा, आईपीएल 2024 में ध्रुव अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाले हैं और स्टार खिलाड़ी बनकर उभरेंगे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. मालूम हो जुरेल की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को हराया. पहली पारी में टीम इंडिया को 300 के स्कोर तक पहुंचाने में ध्रुव की 90 रनों की पारी ने बड़ी भूमिका निभाई थी. दूसरी पारी में भी ध्रुव ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली थी.