Loading election data...

IPL 2025: नीलामी से पहले ही बिके अश्विन! नीलामी में केएल राहुल और बटलर भी शामिल

IPL Mega Auction: भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल नीलामी से पहले एक मॉक नीलामी की मेजबानी की. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने इसका वीडियो भी शेयर किया.

By Anant Narayan Shukla | November 13, 2024 8:07 AM
an image

IPL Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी प्रस्तावित है. लेकिन इससे पहले अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक नीलामी का आयोजन किया है. एक बेहद मजेदार सेगमेंट में अश्विन ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के सामने खिलाड़ियों की बोली लगाई. इस नीलामी में कई बड़े क्रिकेट स्टार्स जैसे केएल राहुल, डेविड वार्नर, जोस बटलर, डेविड मिलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों के लिए बोली लगी. मॉक नीलामी के दौरान केएल राहुल ने तो दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बोली के लिए प्रतिस्पर्द्धा शुरू कर दी, जिसमें बोली 15 करोड़ रुपये से अधिक हो गई.

आईपीएल फैंस और विश्लेषकों के साथ मॉक नीलामी

अपनी मजाकिया कमेंट्री के लिए मशहूर अश्विन ने स्वयं को भारतीय टेलीविजन हिस्ट्री में खुद को नीलाम करने वाला पहला व्यक्ति बताया. नीलामी के वीडियो का ट्रेलर में अश्विन ने तमिल भाषा में कहा कि मैं नीलामी को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इस उत्साह को अपने चैनल पर लाना चाहता हूं. काफी सारे क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स कई वर्षों से आईपीएल फॉलो कर रहे हैं, हमने इन लोगों के साथ एक प्रतिस्पर्धी नीलामी आयोजित की है. यह काफी मनोरंजक रहा. हमारे चैनल पर इस नीलामी में लोगों ने वास्तव में अच्छी टीमें चुनीं. यह बिल्कुल वास्तविक नीलामी आयोजन जैसा लगा. अश्विन के चैनल पर ये नीलामी 12 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक चलेगी. इसका विस्तृत विवरण भी आ गया है.

IPL Mega Auction 2025 का विवरण

आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस नीलामी में 1,165 भारतीय खिलाड़ी और 409 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइजी 25 खिलाड़ियों की एक टीम बना सकती है. कई फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिटेन करने के बाद पंजाब किंग्स के पास 110.5 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा पर्स है. दूसरा सबसे बड़ा पर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 83 करोड़ रुपये का है.  राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपये का सबसे छोटा पर्स है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस दोनों के पास 45 करोड़ रुपये शेष हैं.

Exit mobile version