IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाएगी दिल्ली! अब लगभग हो गया कंफर्म
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में उसका नेतृत्व करने के लिए केएल राहुल का नाम खूब चला था. लेकिन अब बहुत जल्द दिल्ली अपने कप्तान की घोषणा कर सकती है, लेकिन इसके लिए वह अपनी टीम के अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार दिल्ली कैपिटल्स खूब चर्चा में रही. पहले कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज करने को लेकर उसके बाद केएल राहुल को अपनी टीम से जोड़कर. नीलामी के बाद पंत से जुड़ा विवाद सामने आया था, जो इस बार के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा. इस बोली में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ा. राहुल, जो इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं, का कप्तानी का अनुभव काफी समृद्ध है. ऐसा माना गया कि राहुल को कप्तान बनाने के लिए भी दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स उनकी कप्तानी पर विचार नहीं कर रही है.
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने की दौड़ में अक्षर पटेल सबसे आगे हैं. नीलामी में टीम ने केएल राहुल के अलावा फाफ डू प्लेसिस जैसे अनुभवी कप्तान को भी खरीदा, जो कई टी20 लीग और IPL में कप्तानी कर चुके हैं. इसके बावजूद, अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम की कमान मिलने की संभावना ज्यादा है. अक्षर पहले भी टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी की है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अक्षर पिछले कुछ सीजन में टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाने की योजना बना रही है. हालांकि, इस पर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
दिल्ली की टीम में शामिल बड़े नाम
दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये और तेज गेंदबाज टी नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा, टीम ने कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये, और ओपनर अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. कुल 23 खिलाड़ियों वाली दिल्ली ने अपनी टीम में हैरी ब्रुक और जैक फ्रेजर मैकगर्क को भी शामिल किया है.
अनुभवी अक्षर पटेल का IPL में कप्तानी और टीम इंडिया का सफर
अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उन्होंने पिछले चार सीजन में 10 से अधिक विकेट लेने के साथ-साथ दो सीजन में 200 से अधिक रन बनाए. बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में माहिर अक्षर को निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है. मुश्किल मैचों में उनका प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में अहम साबित हुआ है. हाल ही में अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात टीम की कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं. 2019 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे अक्षर की लीडरशिप स्किल्स को टीम मैनेजमेंट ने काफी पहले पहचान लिया था. दिल्ली के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने भी पहले संकेत दिए थे कि अक्षर टीम के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं.
अब सबकी नजर इस पर है कि दिल्ली कैपिटल्स कब अपनी कप्तानी को लेकर औपचारिक घोषणा करती है. ऋषभ पंत के रिलीज होने के बाद दिल्ली ने अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को वापस लाने की कोशिश भी की थी, लेकिन बात नहीं बन सकी. अब टीम के अगले कप्तान को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है.
पोलार्ड ने फिर मचाया तूफान, अब इस रिकॉर्ड को बनाकर मचाया तहलका, दूर-दूर तक नहीं है कोई