IPL 2025: BCCI और फ्रैंचाइजी के बीच बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

IPL 2025 को लेकर बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी से बातचीत की है. ये मीटिंग मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर्स में रखी गई थी. तो चालिए जानते हैं मीटिंग के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा की गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

By Vaibhaw Vikram | August 1, 2024 10:04 AM

IPL 2025 को लेकर बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी से बातचीत की है. ये मीटिंग मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर्स में रखी गई थी. इस मीटिंग के दौरान साल 2024 के अंत में होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर कई सारे अहम फैसले लिए गए. इस मीटिंग में सभी फ्रेंचाइजी के मालिक मौजूद थे. जैसे कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या से लेकर पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया भी इस मीटिंग में मौजूद थी. वहीं मुंबई पहुंचने में असमर्थ कुछ मालिकों ने मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े. तो चालिए जानते हैं मीटिंग के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा की गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

IPL 2025: ये रहा सबसे अहम मुद्दा

बीसीसीआई और टीम मालिकों की मीटिंग का सबसे अहम मुद्दा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रहा. क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या मारन, उन लोगों में शामिल रहे जिन्होंने सीधे तौर पर मेगा ऑक्शन का विरोध किया है. KKR और SRH क्रमशः आईपीएल 2024 की विजेता और उपविजेता टीम रहीं, लेकिन इन टीमों के विचारों पर अब तक BCCI ने कोई औपचारिक फैसला नहीं सुनाया है.

IPL 2025: मजबूत स्क्वाड की रचना करने में बहुत समय लगता है: काव्या

मीटिंग के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या मारन ने निराशा जताते हुए कहा, ‘एक मजबूत स्क्वाड की रचना करने में बहुत समय लगता है. जैसा चर्चा में विचार किया गया कि युवा खिलाड़ियों को परिपक्व बनाने में बहुत समय इन्वेस्ट करना पड़ता है. अभिषेक शर्मा को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में 3 साल लगे हैं. आप सब मेरी बात से सहमत होंगे कि अन्य टीमों में भी ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे.’

IPL 2025: इस मुद्दे पर हुई काफी बहस

मीटिंग के दौरान रिटेंशन रूल्स को लेकर सभी के बीच काफी बहस देखने को मिली. एक खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिटेंशन रूल्स को लेकर केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया से जा भिड़े थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान चाहते हैं कि सभी फ्रैंचाइजी को ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाए. जिसका विरोध करते हुए नेस वाडिया ने कम खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम का समर्थन किया था. मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टीमों को केवल 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.

Next Article

Exit mobile version