Loading election data...

IPL 2025: CSK को मिल गया एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट, नाम जान उड़ जाएंगे होश

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों से चल रही है. बीसीसीआई जुलाई के अंत में आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ मीटिंग कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट की तलाश में होगी. वहीं कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई ने एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट को खोज लिया है.

By Vaibhaw Vikram | July 21, 2024 10:08 AM
an image

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों से चल रही है. बीसीसीआई जुलाई के अंत में आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ मीटिंग कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि  इस मीटिंग के जरिए ही आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या और सैलरी कैप को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को अपनी फ्रेंचाइजी से बाहर कर दिया है. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि एमएस धोनी साल 2025 में अपना आखिरी सीजन खेलते हुए नजर आएंगे. जिसे ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट की तलाश में होगी. वहीं कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई ने एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट को खोज लिया है.

IPL 2025: ऋषभ पंत हो सकते हैं चेन्नई में शामिल

दैनिक जागरण के एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी से खुश नहीं है और इस वजह से उन्हें रिटेन करने पर विचार कर रहे हैं. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि ऋषभ पंत का ट्रेड किया जा सकता है. हालांकि फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली पंत को कप्तान बनाए रखने के पक्ष में थे. अगर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 से पहले पंत को रिलीज करता है, तो चेन्नई धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें खरीद सकता है. सीएसके के एक सूत्र ने राष्ट्रीय दैनिक को यह भी बताया कि यदि धोनी आगे और नहीं खेलना चाहते हैं, तो फ्रेंचाइजी देश के अगले शीर्ष विकेटकीपर को लाने का प्रयास करेगी.

IPL 2025: आईपीएल 2024 में गायकवाड़ बने CKS के नए कप्तान

जैसा की हम सभी जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान चुना था. पिछले सीजन चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. टीम ने गायकवाड़ की कप्तानी में 14 में से सात मैच जीते और इतने ही हारे और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही. मेगा नीलामी के दौरान चेन्नई की टीम धोनी के रिप्लेसमेंट को खरीदना चाहेगी. धोनी पिछले सीजन घुटने की चोट से काफी परेशान थे. उन्होंने 2023 में सर्जरी करवाई थी लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान वह कई बार मुश्किल में दिखे थे.

Exit mobile version