22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: हो गया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल

IPL 2025: 24-25 नवंबर को होने वाली नीलामी (IPL Auction) से पहले आईपीएल समिति ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. आईपीएल के लिए इस बार 14 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा.

IPL 2025: भारतीय गर्मियों में फटाफट क्रिकेट के सीजन के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इस बार 2025 के सीजन के साथ ही 2026 और 2027 के लिए भी आईपीएल के आयोजन की तारीखों का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल का 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा. इस बार के आईपीएल में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को होगी. भारतीय समयानुसार नीलामी दोपहर के बाद 3.30 बजे से शुरू होगी.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ईमेल कर इस बात की सूचना दी गई. हालाँकि, 2022 में जब आईपीएल के 2023-27 के लिए खेल प्रसारण के अधिकार बेचे गए थे तब  2025 और 2026 के सीजन के लिए 84 मैचों के आयोजन की घोषणा की गई थी. 2027 के सीजन के लिए सबसे ज्यादा 94 मैच आयोजित किए जाने थे. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार इस बार पिछली बार की तरह ही 74 मैच होंगे. आईपीएल 2026 के सीजन में सभी मैच 15 मार्च से 31 मई के बीच खेले जाएंगे, जबकि 2027 का आईपीएल सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच होगा.

इस बार के आईपीएल में सभी दसों फ्रेचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. अपने पर्स में से सबसे ज्यादा 79 करोड़ रुपए राजस्थान रॉयल्स ने खर्च किए हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने कंजूसी दिखाते हुए मात्र 9.5 करोड़ रुपए ही निकाले हैं. हेनरी क्लासेन सबसे महंगे रिटेन्ड प्लेयर रहे, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के साथ दोबारा जोड़ा है. इस बार के आईपीएल में कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 12 मार्की खिलाड़ियों को भी रखा गया है, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें