Loading election data...

IPL 2025: फिर से RCB से जुड़े दिनेश कार्तिक, यह होगा उनका नया रोल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले चुके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फिर से अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन कार्तिक एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि बल्लेबाजी कोच और मेंटोर के रूप में टीम से जुड़े हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 1, 2024 6:24 PM

IPL 2025: इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जुड़ गए हैं. आरसीबी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए टीम का बैटिंग कोच और मेंटोर नियुक्त किया है. कार्तिक ने आईपीएल 2024 सीजन के समापन के बाद खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस सीजन में आरसीबी चौथे नंबर पर रही थी. T20 विश्व कप 2024 के दौरान कार्तिक एक कमेंटेटर की भूमिका में थे. अब वह नई जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं.

RCB ने किया पोस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि हर मायने में हमारे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में बिल्कुल नए अवतार में स्वागत. दिनेश कार्तिक आरसीबी पुरुष टीम के मेंटर और बैटिंग कोच होंगे. आप क्रिकेट से इंसान को निकाल सकते हैं, लेकिन इंसान से क्रिकेट को नहीं. उन्हें ढेर सारा प्यार दें, 12वें मैन आर्मी. आरसीबी ने अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इस साल टीम सुपर 4 में पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई.

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद मैदान पर 4 घंटे तक जश्न मनाते रहे भारतीय खिलाड़ी

भारत के दूसरे T20 World Cup जीतने के बाद, पाकिस्तान में क्या है माहौल

कार्तिक का दो दशक लंबा रहा क्रिकेट करियर

दिनेश कार्तिक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने 2007 पहला T20 विश्व कप खिताब जीता था. 34 साल के कार्तिक ने 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उनका करियर दो दशकों से भी ज्यादा समय तक शानदार रहा है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपना नाम बनाया है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए 27 मैच खेले हैं. उन्होंने लीग में अपने समय में 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं.

कार्तिक के लिए बड़ी चुनौती

आरसीबी का मेंटोर होना कार्तिक के लिए एक नई चुनौती है. आरसीबी ने अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. कार्तिक के कंधे पर 2025 में ट्रॉफी जीतने की जिम्मेदारी होगी. टीम सितारों से सजी है, लेकिन छोटी-छोटी गलतियां इस टीम को हमेसा पीछे कर देती हैं. 2024 सीजन में भी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक करन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया, लेकिन वह अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए. अब फ्रेंचाइजी को कार्तिक से काफी उम्मीदें होंगी.

Next Article

Exit mobile version