IPL 2025: आईपीएल की नीलामी को पूर हुए अबतक दो महीने से भी ज्यादा हो गया है. क्रिकेट के इस प्रीमियर लीग की शुरुआत की तारीख भी तय मानी जा रही है. लेकिन इसके पूरे शेड्यूल की जानकारी के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने 21 मार्च से इस टूर्नामेंट के शुभारंभ की जानकारी साझा की थी. वहीं इसका फाइनल 25 मई को खेला जाना तय माना जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल का 18वां सीजन के पूरे शेड्यूल का कैलेंडर अगले हफ्ते जारी हो सकता है.
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अगले सात दिनों में आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स अपने दो घरेलू मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी. दिल्ली के लिए यह वेन्यू विजाग (आंध्र प्रदेश) होगा, जबकि राजस्थान के अवे मैच की जानकारी का खुलासा होना बाकी है. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहले दो प्लेऑफ मैचों की मेजबानी हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम कर सकता है. इसके साथ ही कोलकाता का ईडन गार्डन दूसरे प्लेऑफ और फाइनल मैच का गवाह बनेगा. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
आईपीएल 2025 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई थी. इसमें दस आईपीएल टीमों ने दो दिन में कुल 182 खिलाड़ियों को 639.15 करोड़ रुपये में अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़ा था. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें 27 करोड़ रुपये की कीमत में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने खरीदा और अपना कप्तान भी बना दिया. जबकि भारतीय टीम में उनके साथी श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. हालांकि इस बार की नीलामी में कुछ बड़े सितारे अनसोल्ड भी रह गए. इनमें डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे कई स्टार खिलाड़ियों के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.
केन विलियम्सन का एक शतक और एक साथ टूट गए विराट कोहली और डिविलियर्स के रिकॉर्ड