IPL 2025: KKR नहीं किया रिटेन तो इस टीम से खेलना पसंद करेंगे रिंकू सिंह, खुद किया बड़ा खुलासा

IPL 2025 को लेकर अभी से ही माहौल गरम हो गया है. खास बात ये है कि इस बार आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें कई बड़े चहरे नीलाम होते हुए नजर आएंगे. तो चलिए जानते हैं अगर रिंकू को केकेआर अपनी टीम में शामिल नहीं करता है तो, वह इस टीम से खेलना पसंद करेंगे.

By Vaibhaw Vikram | August 19, 2024 9:44 AM

IPL 2025 को लेकर अभी से ही माहौल गरम हो गया है. खास बात ये है कि इस बार आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें कई बड़े चहरे नीलाम होते हुए नजर आएंगे. जिसे लेकर स्पोर्ट्स तक ने रिंकू सिंह से बात की और जानना चाहा कि यदि उन्हें  कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी टीम में वापस नहीं लेता है तो वह किस टीम के तरफ से खेलना अधिक पसंद करेंगे. तो चलिए जानते हैं इस टीम के तरफ से खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह.

IPL 2025: RCB के लिए खेलना चाहेंगे रिंकू

आपकी जानकारी के लिए बता दें,  स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए रिंकू सिंह ने अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बताया. उन्होंने कहा अगर केकेआर उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं देती है तो वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलना चाहेंगे.  बता दें कि आरसीबी ने भले ही अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन फिर भी टीम को खूब पसंद किया जाता है और अक्सर खिलाड़ी बेंगलुरु के लिए खेलने की इच्छा जताते हुए नजर आते हैं.

ALSO READ: Shreyas Iyer ने की गरीब महिला की मदद, देखें वीडियो

IPL 2025: रिंकू और विराट हैं अच्छे दोस्त

जैसा की हम सभी जानते हैं कि रिंकू सिंह और विराट कोहली की काफी अच्छी बनती है. जैसा की हमने देखा था कि 2024 के आईपीएल के दौरान रिंकू ने विराट कोहली से बैट मांगा था और खेलते वक्त वह टूट गया था. जिसके बाद रिंकू विराट से दूसरा बल्ला मांगते हुए नजर आए थे. जिसके बाद उन दोनों के बात का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था और ये वीडियो भी खूब चर्चाओं में रहा था.  

IPL 2025: क्या कोलकाता रिंकू को करेगा रिटेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स  ने रिंकू सिंह को साल 2018 में 80 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके बाद से अभी तक केकेआर ने रिंकू को अपनी टीम में रिटेन किया है. जिसके बाद साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में भी केकेआर ने रिंकू को अपनी टीम में रिटेन किया था. उस साल रिंकू पर कम बोली लगी थी और उन्हें केकेआर ने 55 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. रिंकू काफी समय से केकेकर के साथ जुड़े हुए हैं जिसे देखते हुए बिल्कुल भी नहीं लगता है कि केकेआर टीम रिंकू को रिटेन नहीं करेगी.

ALSO READ: Mohammed Shami के समने सर्जरी के बाद BCCI की शर्त, जानें कैसे होगी टीम में वापसी

IPL 2025: अब तक ऐसा रहा रिंकू का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि रिंकू ने अब तक 45 आईपीएल मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 40 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.79 की औसत और 143.34 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 67 रनों का रहा.

ALSO READ: Delhi Premier League: विकेटकीपिंग छोड़ ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version