25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025 में ऐसी होगी CSK की प्लेइंग 11, जुनैद खान ने की भविष्यवाणी

IPL 2025 को शुरू होने में अभी काफी समय है. मगर आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर चर्चा अभी से ही गर्म है. इसी बीच जुनैद खान ने चेन्नई सुपर किंग को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. तो चलिए जानते उनके प्लेइंग 11 के बारे में कि कौन कौन हैं उनके प्लेइंग 11 में शामिल.

IPL 2025 को शुरू होने में अभी काफी समय है. मगर आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर चर्चा अभी से ही गर्म है. खास बात ये है कि इस बार होने वाले आईपीएल से पहले और साल 2024 के आखिरी में मेगा ऑक्शन होगा. जिसमें कई खिलाड़ी ऑक्शन में आएंगे. जिसे लेकर कई सारे कयास भी लगाए जा रहे हैं. इसी बीच जुनैद खान ने चेन्नई सुपर किंग को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने अभी से ही टीम की संभावित प्लेइंग 11 बनाना और सभी को बताना शुरू कर दिया है. तो चलिए जानते उनके प्लेइंग 11 के बारे में कि कौन कौन हैं उनके प्लेइंग 11 में शामिल.

IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस आ सकते हैं वापस

जुनैद खान के बनाए जाए प्लेइंग 11 में फाफ डु प्लेसिस को टीम में जगह मिली है. इसका मतलब ये हैं कि वह चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगे. वहीं इस सूची में कहीं भी एमएस धोनी का नाम शामिल नहीं है. इसका मतलब साफ है कि उनके अनुसार एमएस धोनी आईपीएल 2025 से पहले अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे.  वहीं फाफ डु प्लेसिस के अलावा जुनैद खान की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी हुई है.

IPL 2025: पंत का कहीं नहीं है जिक्र

ऋषभ पंत की बात करें, तो इनके प्लेइंग 11 में कही भी ऋषभ पंत का जिक्र नहीं किया गया है. जैसा की दैनिक जागरण के रिपोर्ट में संभावनाओं के तहत दावा किया जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में अपनी टीम से ऋषभ पंत को उतारेगा. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा था कि ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ सकता है. मगर  जुनैद खान की लिस्ट में पंत का नाम काही भी शामिल नहीं है.

IPL 2025: जुनैद खान की संभावित प्लेइंग 11

1. फाफ डु प्लेसिस
2. डेवोन कॉनवे
3. रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
4. शिवम दुबे
5. मार्कस स्टोइनिस
6. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
7. शशांक सिंह/शाहरुख खान
8. रवींद्र जड़ेजा
9. रविचंद्रन अश्विन
10. थंगारासु नटराजन
11. तुषार देशपांडे
12. मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर)
बेंच: दीपक चाहर, विजय शंकर, हार्विक देसाई, रॉबिन मिंज, युद्धवीर सिंह चरक, तनुष कोटियन, नूर अहमद, रचिन रवींद्र, नाथन एलिस, वानिंदु हसरंगा, हंगरगेकर, सिमरजीत और निशांत सिंधु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें