20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: श्रेयस अय्यर को छोड़ इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की तैयारी में KKR

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ने का मन बना रहा है. अय्यर के केकेआर को इस साल तीसरी बार चैंपियन बनाया है. अय्यर मेगा नीलामी में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. अय्यर के अलावा केकेआर पांच दूसरे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी की तिथि नजदीक आ रही है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी 10 फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है. सभी फ्रेंचाइजियों ने मन ही मन यह निश्चय कर लिया होगा कि किस खिलाड़ी को रिटेन करना है और किसे छोड़ना है. आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को छोड़ने का मन बना रही है. फ्रेंचाइजी की नजरें पांच खिलाड़ियों पर है. एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी जैसे अन्य खिलाड़ी, मध्य क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह, कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्ड तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को रिटेन किया जाएगा. सूत्र ने कहा कि श्रेयस अय्यर पर अब भी फैसला होना बाकी है.

IPL 2025: सुनील नरेन और आंद्रे रसेल मुख्य खिलाड़ी

हर्षित राणा को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने फ्रैंचाइजी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, वहीं वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी विभाग में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे. उन्होंने 8.04 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए. उनके इन प्रदर्शनों के कारण ही इन्हे इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. रिंकू सिंह इस बार के सीजन में 14 मैचों में केवल 168 रन ही बना पाए, लेकिन वह अब भी टीम के टॉप फिनिशर हैं. रिंकू सिंह 2018 से टीम के साथ हैं.

IPL 2025: केएल राहुल को रिलीज करेगा लखनऊ, इन 5 खिलाड़ियों को करेगा रिटेन

IND vs NZ: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम इंडिया को कहा ‘कागज का शेर’, हार पर उड़ाया मजाक

IPL 2025: इस सीजन राणा ने चटकाए थे 19 विकेट

राणा 2022 से फ्रैंचाइजी के साथ हैं. उन्होंने साल 2024 में 19 विकेट चटकाए. श्रेयस अय्यर की बात करें तो कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर उन्होंने इस साल तीसरी बार केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाया. उन्होंने 146.86 की स्ट्राइक-रेट से 14 पारियों में 351 रन बनाए. 2022 से अय्यर टीम का हिस्सा हैं. वह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2023 सीजन से चूक गए थे. अगर अय्यर मेगा नीलामी में जाते हैं तो जिन फ्रेंचाइजी को कप्तान की जरूरत होगी, वे उनपर बड़ी बोली लगा सकते हैं.

Kkr
IPL 2025: Kolkata Knight Riders

IPL 2025: रिटेंशन में उलझ गया है केकेआर

केकेआर के लिए रिटेन करने वाले खिलाड़ियों को चुनना काफी मुश्किल हो गया है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जीता सकते हैं. ऊपर के 6 नामों के अलावा मिशेल स्टार्क, फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर और एक अनकैप्ड खिलाड़ी ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का खेल भी शानदार रहा है. रमनदीप को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें