Loading election data...

IPL 2025: एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने पर आया ताजा अपडेट, फैंस को लग सकता है तगड़ा झटका

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने को लेकर ताजा अपडेट आया है. एमएस धोनी एक बार फिर से फैन्स को अपने फैसले से चौका सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 26, 2024 6:00 PM
an image

IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल के सबसे सफल कैप्टन एमएस धोनी एक बार फिर से मीडिया में छाये हुए हैं. आईपीएल 2025 में उनके खेलने को लेकर एक चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि कैप्टन कूल की ओर से अभी तक कोई भी खबर नहीं है कि वो आगामी सीजन में खेलते नजर आएंगे या नहीं. धोनी के खेलने को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कोई खबर नहीं आई है. इस बीच मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर खबर है कि बीसीसीआई फ्रेंचाइजी को पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन दे सकता है. जिसमें 3 भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इसपर मुहर नहीं लगी है.

धोनी को रिटेन करेगी सीएसके या नहीं?

ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी, तब फ्रेंचाइजी पर फैसला करने की स्थिति में होगी. इस बीच इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने कहा है कि एक बार बीसीसीआई रिटेंशन को लेकर फैसला कर लेती है, तो हमारे पास तस्वीर साफ हो जाएगी. सीएसके को अभी तक महेंद्र सिंह धोनी के फैसले का इंतजार है. अपने सबसे सफल कप्तान को सीएसके हर हाल में रिटेन करने की कोशिश करेगी.

रुतुराज की कप्तान में धोनी ने खेला पिछला सीजन

पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं की थी. धोनी रुतुराज गायकवाड की कप्तानी में खेलते नजर आए थे. पिछले सीजन में धोनी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. हालांकि आखिर में उन्हें घुटने में चोट लगी थी, बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा था.

सीएसके के मेंटोर भी बन सकते हैं धोनी

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर एक और खबर है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के मेंटोर भी बन सकते हैं. अगर धोनी आईपीएल से संन्यास लेते हैं, तो टीम को मेंटोर के रूप में लीड करेंगे. धोनी हमेशा से पहले फैसलों से फैन्स को चौकाते आए हैं. अब आगामी सीजन में देखना है कि माही क्या फैसला लेते हैं.

Exit mobile version