IPL 2025: इन शर्तों के साथ मैच खेलेंगे एमएस धोनी, क्या BCCI देगा मंजूरी

IPL 2025: एमएस धोनी के अगले सीजन खेलने का फैसला बीसीसीआई पर टिकता हुआ दिख रहा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बीसीसीआई आईपीएल में टीमों को 5-6 खिलाड़ी रिटेन करने की इजाजत देती है, तभी धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में खेलते रहना जारी रख सकते है.

By Vaibhaw Vikram | July 30, 2024 9:09 AM
an image

IPL 2025 अभियान को शुरू होने में अभी काफी समय है. मगर 2025 में होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर चर्चा अभी से गर्म है. इसके पीछे की वजह ये है कि आईपीएल 2025 को लेकर साल 2024 के आखिरी महीने में मेगा ऑक्शन होना है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एमएस धोनी का अगला आईपीएल खेलने का फैसला एक ‘शर्त’ पर टिक गया है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि एमएस धोनी इस साल खेले गए आईपीएल में टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी और खुद टीम के तरफ से केवल अनुभवी विकेटकीपर कप्तान के तौर पर खेला था. एमएस धोनी के अगले सीजन खेलने का फैसला बीसीसीआई पर टिकता हुआ दिख रहा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बीसीसीआई आईपीएल में टीमों को 5-6 खिलाड़ी रिटेन करने की इजाजत देती है, तभी धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में खेलते रहना जारी रह सकता है.

IPL 2025: दिसंबर में होगा मेगा ऑक्शन

कयास लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन साल 2024 के दिसंबर के महीने में हो सकता है. मेगा ऑक्शन से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर कि आईपीएल टीमें बीसीसीआई से 4 से अधिक खिलाड़ी रिटेन करने की मांग कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में टीमें मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी में बदलाव करती है या नहीं.

IPL 2025: आईपीएल 2024 में टीम का ऐसा रहा था प्रदर्शन

गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कदम नहीं रख पाई थी. टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर रही थी. चेन्नई ने 14 में से 7 मैच जीते और 7 गंवाए थे. भले ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह न बनाई हो, लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की तरफ से बैटिंग और कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था. अब अगले सीजन में फिर गायकवाड़ पर सभी की नजरें होंगी. फैंस देखना चाहेंगे कि क्या गायकवाड़ धोनी और चेन्नई की लिगेसी बरकरार रख पाएंगे या नहीं.

Exit mobile version