Loading election data...

IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस विदेशी स्टार को लखनऊ ने किया रिटेन, कप्तान बनाने की तैयारी

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला रिटेंशन पूरा कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उम्मीद है कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा और केएल राहुल को रिलीज कर दिया जाएगा.

By AmleshNandan Sinha | October 29, 2024 10:49 PM

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने में अपना दिमाग लगा रहे हैं. बीसीसीआई ने टीमों को रिटेंशन के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला रिटेंशन पूरा कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को 18 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा है. उम्मीद की जा रही है कि पूरन ही आगामी सीजन में टीम के कप्तान होंगे. टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है. क्रिकबज के एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.

IPL 2025: पूरन को 16 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा था

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को 18 करोड़ रुपये में फ्रैंचाइजी ने रिटेन किया है. अब केएल राहुल का बाहर जाना लगभग तय है. पूरन मंगलवार को टीम के मालिक संजीव गोयनका से मिलने और अपने रिटेंशन की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आरपीएसजी समूह के कोलकाता कार्यालय गए. पूरन 2023 में 16 करोड़ रुपये की कीमत पर एलएसजी में शामिल हुए थे. एलएसजी के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, “पूरन एलएसजी के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनमें जीतने की मानसिकता है. वे गहराई से सोचते हैं और सबसे बढ़कर वे बल्लेबाजी क्रम और किसी भी मैच की स्थिति के अनुकूल ढलने में सक्षम हैं.”

जब Virat Kohli ने ग्लेन मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर कर दिया था ब्लॉक, क्रिकेटर ने बताई वजह

RCB के इस स्टार ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा 68 गेंदों पर शतक, क्या रिटेन करेगी टीम

IPL 2025: केएल राहुल होंगे लखनऊ से बाहर

क्रिकबज ने आगे बताया कि राहुल अब एलएसजी सेटअप का हिस्सा नहीं होंगे. पूरन के अलावा फ्रेंचाइजी रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन करने की तैयारी में है. एलएसजी के आईपीएल 2025 की नीलामी में 69 करोड़ रुपये के पर्स के साथ प्रवेश करने की उम्मीद है. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल के साथ स्टार स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को बरकरार रखने की तैयारी में है. अनकैप्ड बल्लेबाज राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने की उम्मीद है.

Ipl 2025: kl rahul

IPL 2025: गुजरात की रिटेंशन लिस्ट भी लगभग तैयार

आईपीएल के एक सूत्र ने बताया, “शुभमन, राशिद और साई को फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी.” गिल को भारतीय क्रिकेट टीम में भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. उन्होंने इस साल हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद गुजरात की कप्तानी की थी और टीम 10 टीमों में से आठवें स्थान पर रही थी. गुजरात ने हार्दिक की कप्तानी में अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था और उसके अगले साल उपविजेता रही थी. दोनों ही बार वह हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेली थी. रिटेंशन की एक शर्त यह भी है कि जो खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले इंटरनेशनल डेब्यू करेगा उसे कैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. इसलिए भी टीमें इंतजार कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version