IPL 2025: आईपीएल की दो दिनी मेगा नीलामी बीते 25 नवंबर समाप्त हो गई. इस नीलामी में कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सबसे बड़ा खर्च पंजाब किंग्स ने किया, क्योंकि उसने रिटेंशन में काफी कम खर्च किया था. पंजाब ने कुल 119.65 करोड़ रुपये खर्च कर 25 खिलाड़ियों की टीम खड़ी की है. उसने इस नीलामी में गेंदबाजों पर भी खूब खर्च किया है. गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन करने में 18 करोड़ तो युजवेंद्र चहल पर भी 18 करोड़ रुपये लुटा दिए. लेकिन इसी नीलामी में द. अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जानसेन को भी 7 करोड़ रुपये में खरीदा. अब 6.8 फुट लंबे कद के छरहरे बदन वाले इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर ढा दिया है.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच WTC के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच किंग्समीड डरबन में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन श्रीलंका बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, लेकिन उसकी पूरी टीम मार्को जानसेन नाम के तूफान में बह गई. जानसेन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 7 विकेट झटक दिए हैं. जानसेन ने 6.5 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 13 रन देकर महत्वपूर्ण 7 विकेट लिए. उनकी इस धारदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका मात्र 42 रन पर ऑलआउट हो गई. इस पिच पर कल दूसरे दिन 19 विकेट गिरे. पहली पारी में द. अफ्रीका के 6 विकेट, श्रीलंका के 10 विकेट और फिर अफ्रीकी टीम के दूसरी पारी में 3 विकेट गिर गए.
आईपीएल में जानसेन का सफर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन 2025 के आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से तूफान मचाते नजर आएंगे. पंजाब ने उनके बेस प्राइस 1.25 करोड़ से 5.6 गुना प्राइस में खरीदा. कुल 7 करोड़ की रकम से बिकने वाले जानसेन बल्लेबाजी में भी निपुण हैं. 2021 में आईपीएल डेब्यू करने वाले मार्को ने अब तक 21 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3/21 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर के साथ 20 विकेट लिए हैं. उन्हें 2021 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में रखा था. 2022 से लगातार वे सनराइजर्स हैदराबाद में बने हुए थे लेकिन इस बार हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया और पंजाब ने हीरा लपक लिया. पंजाब ने उनकी गेंदबाजी से खुश होकर पोस्ट किया, “आते ही काम शुरू कर दिए”. देखें उनकी धारदार गेंदबाजी का नजारा.
SA vs SL: 42 रन पर ऑलआउट, मार्को जानसेन की आंधी में उड़ा श्रीलंका, बना शर्मनाक रिकॉर्ड