IPL 2025: RCB का कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार का पहला रिएक्शन
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया है. उन्होंने कप्तान बनने के बाद कहा कि वह कप्तानी की बारीकियां सीखने के लिए विराट कोहली के पास जाएंगे.
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल 2025 में पाटीदार की कप्तानी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. कप्तान बनने के बाद पाटीदार ने कहा कि वह नेतृत्व की बारीकियां सीखने के लिए विराट कोहली के दिमाग का इस्तेमाल करना चाहेंगे और उन्होंने सभी परिस्थितियों में खिलाड़ियों के साथ खड़े होने के महत्व पर जोर दिया. पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह आरसीबी के कप्तान का पद संभाला है, जिन्हें पिछले साल की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था.
खिलाड़ियों का समर्थन करना महत्वपूर्ण
पाटीदार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं मैचों की स्थिति से वाकिफ हूं. इसलिए, मुझे लगता है कि अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा होना और ऐसा माहौल देना महत्वपूर्ण है, जहां वे सहज और आत्मविश्वासी महसूस करें.’पाटीदार ने कहा कि आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में मौजूद अनुभवी खिलाड़ी उन्हें आईपीएल कप्तानी के चुनौतीपूर्ण काम में मदद कर सकते हैं.
PAK vs SA: शर्मनाक हरकत के लिए शाहीन अफरीदी सहित 3 पर ICC का ‘चाबुक’, लगा तगड़ा जुर्माना
Watch: ट्रॉफी सेलिब्रेशन के वक्त फोन पर किससे बात कर रहे थे कोहली, वीडियो वायरल
विराट कोहली से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास नेतृत्वकर्ताओं का एक समूह है, जिनके अनुभव और विचार निश्चित रूप से मेरी नई नेतृत्व भूमिका में मदद करेंगे. यह मेरे लिए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली से सीखने का एक शानदार अवसर है. मुझे लगता है कि उनके विचार और अनुभव निश्चित रूप से मेरी नेतृत्वकारी भूमिका में मदद करेंगे. मैंने उनके साथ कई साझेदारियां की हैं. हम बल्ले से भी उस साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं.’
सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे में कप्तानी कर चुके हैं पाटीदार
पाटीदार को पहले से पता था कि वह आरसीबी की कप्तानी की रेस में हैं, लेकिन 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह आरसीबी की अधिक कठिन भूमिका स्वीकार करने से पहले अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश की कप्तानी का स्वाद चखना चाहते थे. पाटीदार ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी, लेकिन इनमें से अधिकांश टूर्नामेंट नीलामी के बाद आयोजित किए गए थे.