24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम को आरसीबी का किला बना देंगे, आरसीबी के नए कोच का ऐलान

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) ने 2025 के आईपीएल (IPL) सीजन के लिए ओंकार साल्वी (Omkar Salvi) को गेंदबाजी कोच बनाया है. साल्वी ने आते ही कहा कि मैं चिन्नास्वामी स्टेडियम को आरसीबी का किला बनाना चाहता हूं. मैं और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आरसीबी के लायल फैन्स के लिए टीम को शीर्ष पर ले जाएंगे.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोमवार को ओंकार साल्वी को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की. साल्वी के मार्गदर्शन में मुंबई ने पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी खिताब जीता है. घरेलू क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम साल्वी इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं. साल्वी ने टीम से जुड़ने के बाद कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि वे और दिनेश कार्तिक टीम को शीर्ष पर ले जाएंगे ताकि चिन्नास्वामी स्टेडियम को आरसीबी का किला बना सकें. 

आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर ने यह जानकारी साझा की. ट्वीट में बताया गया कि मुंबई के मौजूदा मुख्य कोच ओंकार साल्वी को आरसीबी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा रहा है. ट्वीट के अनुसार, ‘‘पिछले आठ महीने में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रहे ओंकार भारत के घरेलू सत्र में अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद आईपीएल 2025 के लिए हमारे साथ जुड़कर रोमांचित हैं.’’ रणजी का मौजूदा सत्र 23 जनवरी को फिर बहाल होगा और इसके खत्म होने के बाद ओंकार के आरसीबी से जुड़ने की उम्मीद है. हालांकि इसी दरम्यान वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी मुंबई का मार्गदर्शन करेंगे.

“चिन्नास्वामी स्टेडियम को आरसीबी का किला बनाना चाहता हूं”

ओंकार पूर्व भारतीय क्रिकेटर अविष्कार साल्वी के छोटे भाई हैं. उन्होंने 2005 में रेलवे के लिए एकमात्र लिस्ट ए मैच खेला. उनका मुंबई क्रिकेट संघ के साथ मार्च 2025 तक करार है. आरसीबी ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. अपनी नियुक्ति के बाद ओंकार ने कहा कि आरसीबी के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है. आरसीबी के ट्वीट में ही ओंकार के हवाले से कहा गया, “मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को उनके कौशल को निखारना और मैच जीतने वाली परफार्मेंस देने में सहायता करना है ताकि चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी का किला बन सके.” 

आरसीबी के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक हैं. उनको इसी साल 1 जुलाई को नियुक्त किया गया है. ओंकार ने कहा कि वे दिनेश के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों मिलकर आरसीबी को शीर्ष पर पहुंचाएंगे ताकि हमारे लॉयल फैन्स हम पर गर्व कर सकें. आपको बता दें कि आईपीएल की नीलामी 24-25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होने वाली है. आरसीबी नेविराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल को रिटेन किया है. उसके पास अपने पर्स में अब 83 करोड़ रुपए बचे हैं. आरसीबी के पास 3 राइट टू मैच कार्ड भी हैं, जिनका उपयोग वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ने के लिए कर सकती है.

यह भी पढ़ें: 140 किग्रा का खिलाड़ी, रन लेने के लिए दौड़ा लेकिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें