21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: पैसों को लेकर ऋषभ पंत ने छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स, कोच हेमंग बदानी ने किया सनसनीखेज खुलासा

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच हेमांग बदानी (Hemang Badani) ने ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फ्रेंचाइजी छोड़ने का कारण निश्चित रूप से पैसा था. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) ने कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऋषभ पंत को खरीदा.

IPL 2025: ऋषभ पंत 2025 की मेगा नीलामी में आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे बिकने खिलाड़ी बने. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया था. नीलामी में बिकने के बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा था कि वे ऋषभ को जाने नहीं देना चाहते थे और नीलामी में 21 करोड़ तक उन पर लगाने के लिए तैयार थे, लेकिन यह रकम ज्यादा नहीं थी. अब दिल्ली के हेड कोच हेमंग बदानी ने यह कह कर तहलका मचा दिया है कि ऋषभ ने पैसों के कारण दिल्ली कैपिटल्स छोड़ी है.  

हेमंग बदानी ने सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के पॉडकास्ट “क्रिक इट विद बद्री” पर बात करते हुए कहा कि ऋषभ चाहते थे कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में बरकरार न रखा जाए. ऋषभ ने कहा कि वह नीलामी में जाना चाहते हैं और बाजार का माहौल देखना चाहते हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज बदानी ने यह भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिटेन करने के लिए उत्सुक थी और इसीलिए उन्होंने उनके लिए 21 करोड़ रुपये में अपने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का भी इस्तेमाल किया.

New Project 65
Rishabh pant.

ऋषभ को चाहिए थे ज्यादा पैसे

बदानी ने कहा कि हमने ऋषभ से बात करने की बहुत कोशिश की, ढेर सारे फोन कॉल्स और मैसेज किए गए. टीम मैनेजमेंट ने भी उनसे बात की लेकिन यदि आप किसी खिलाड़ी को बनाए रखना चाहते हैं, तो दोनों पक्षों को कुछ बातों पर सहमत होना होगा. उन्होंने कहा, “हां, दिल्ली कैपिटल्स उन्हें बरकरार रखने में रुचि रखती थी. ऋषभ ने कहा कि वह नीलामी में जाना चाहते हैं और बाजार का परीक्षण करना चाहते हैं. ऋषभ ने आगे कहा कि उन्हें लग रहा है कि रिटेन करने के लिए खिलाड़ियों की उच्चतम राशि (18 करोड़) से ज्यादा पैसा उन्हें नीलामी में मिलने की संभावना है. उसे लगा कि वह अधिक मूल्यवान है और बाज़ार ने भी यही बात दिखाई. ऋषभ को 27 करोड़ रुपये मिले. यह उसके लिए अच्छा हुआ. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. जाहिर तौर पर हमें उसकी कमी खलेगी. लेकिन जीवन चलता रहता है.” हालांकि पार्थ जिंदल ने इस बात की पुष्टि की थी कि ऋषभ पैसे को दिल्ली का साथ नहीं छोड़ रहे. यहां तक ​​कि पंत ने भी पुष्टि की. लेकिन बदानी का उन बयानों के साथ आना अलग ही कहानी कह रहा है.

दिल्ली के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कही इमोशनल बात

नीलामी के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत को विदाई देते हुए एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट किया था. अपने पोस्ट में जिंदल ने उम्मीद जताई थी कि खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी भविष्य में कहीं न कहीं फिर से एकजुट हो सकते हैं. उन्होंने लिखा, “आप हमेशा मेरे छोटे भाई हैं और रहेंगे…मैंने आपको अपने परिवार की तरह माना है. आपको जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूं. आप हमेशा डीसी में रहेंगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिल सकेंगे…”

जिंदल की पोस्ट के बाद ऋषभ पंत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि धन्यवाद भैया, यह साझी भावना है. आपकी यह बात बहुत मायने रखती है. 

Screenshot 2024 12 09 115657
Ipl 2025: पैसों को लेकर ऋषभ पंत ने छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स, कोच हेमंग बदानी ने किया सनसनीखेज खुलासा 3

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर खतरा, 33 साल की उम्र में ही कर दिया कमाल

ऋषभ पंत ने भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ बिताए समय को याद किया

जिंदल के बाद ऋषभ ने भी अपने एक्स एकाउंट पर एक नोट के साथ पोस्ट किया. उन्होंने कहा, “अलविदा कभी भी आसान नहीं होते. दिल्ली कैपिटल्स के साथ यात्रा अद्भुत से कम नहीं रही… मैं यहां एक किशोर के रूप में आया था और पिछले नौ वर्षों में हम एक साथ बढ़े हैं… मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.”

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और हेमंग बदानी के बीच हुई बातचीत को आप यहां सुन सकते हैं

U19 Asia Cup: 1 करोड़ में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी के रहते बांग्लादेश से हार गई इंडिया, आयुष ने जीता दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें