13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: श्रेयस अय्यर की हो सकती है कप्तानी से छुट्टी, MI के इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान

IPL 2025 को लेकर माहौल काफी गर्म है. आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली केकेआर की टीम भी इस बार बड़ा प्लान बनाती हुई नजर आ रही है. सूत्रों के हवाले से निकल के खबर सामने आ रही है कि इस बार केकेआर अपनी कप्तानी में बदलाव कर सकती है.

IPL 2025 को लेकर माहौल काफी गर्म है. खास बात ये है कि अगले साल होने वाले आईपीएल 2025 से पहले इस साल के अंत में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें कई बड़े चहरे नीलामी में आते हुए नजर आएंगे. वहीं आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली केकेआर की टीम भी इस बार बड़ा प्लान बनाती हुई नजर आ रही है. सूत्रों के हवाले से निकल के खबर सामने आ रही है कि इस बार केकेआर अपनी कप्तानी में बदलाव कर सकती है. खबर है कि आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर केकेआर के कप्तान नहीं होंगे. अय्यर की जगह अब टीम को नया कप्तान मिलेगा. इस बात की घोषणा फ्रेंचाइजी जल्द कर सकती है.

IPL 2025: सूर्या को मिला है कप्तानी का ऑफर

सूत्रों की मानें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव इस बार अपनी टीम के तरफ से कप्तानी का ऑफर दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूर्यकुमार यादव के केकेआर का कप्तान बनने की जानकारी दी गई है. सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. वह लंबे वक्त से मुंबई के लिए ही खेल रहे हैं. सूर्यकुमार अब टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, साथ ही वह अब टी20 में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं. बता दें कि सूर्यकुमार पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.

ALSO READ: Neeraj Chopra तोड़ेंगे अरशद नदीम का रिकॉर्ड, इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा

IPL 2025: ट्रेड के जरिए केकेआर में शामिल हो सकते हैं सूर्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के दौरान सूर्या ट्रेड के जरिए केकेआर में शामिल हो सकते हैं. वहीं मेगा ऑक्शन में सभी टीमें सिर्फ चार खिलाड़ी को रिटेन कर सकती थी. हालांकि, खबर है कि अब आईपीएल ने टीमों को छह खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी है. ऐसे में सभी टीमों को छह खिलाड़ी रिटेन करने होंगे और बाकी सभी रिलीज करने होंगे. वहीं खबर ये भी आ रही है कि केकेआर सूर्यकुमार यादव को ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस से अपनी टीम में शामिल कर सकती है. वहीं केकेआर के कई खिलाड़ी ट्रेड के जरिए मुंबई में शामिल हो सकते हैं.

मुंबई इंडियंस के कई फैसलों से खुश नहीं थे सूर्या

इन सब से पहले कई बार ये भी खबर निकल के सामने आई थी कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के कई फैसलों से खुश नहीं थे. यहां तक खबर आई थी कि मुंबई सूर्या को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर देगी. हालांकि, सूर्यकुमार जब टीम इंडिया के कप्तान बने तो ऐसी भी खबरें आईं कि मुंबई इंडियंस हार्दिक की जगह सूर्यकुमार को ही कप्तान बना देगी. फिलहाल जो भी हो, आईपीएल 2025 कई मायनों में बेहद रोमांचक होने वाला है.

ALSO READ: IND vs BAN: टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा नेट्स पर बहा रहे हैं खूब पसीना, वीडियो वायरल

सूर्यकुमार यादव का गांव कौन सा है?

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. उनके माता-पिता उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से थे.

सूर्यकुमार यादव की संपत्ति कितना है?

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी है और रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ करीब 55 करोड़ है जहां उनकी कमाई का मोटा हिस्सा बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल की कमाई से आता है.

सूर्यकुमार यादव की सैलरी कितनी है?

भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने B कैटेगरी में रखा है. इस कैटेगरी के हिसाब से सूर्यकुमार की वार्षिक सैलरी 3 करोड़ रुपये है. सूर्यकुमार को भी टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपये, एक वनडे खेलने के 6 लाख रुपये और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के 3 लाख रुपये मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें