Loading election data...

IPL 2025: हार्दिक पांड्या नहीं सूर्या होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! जानें क्या है पूरा सच

IPL 2025: मुंबई ने पिछले सीजन में रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. इसके बाद अब अफवाह सामने आ रही है कि हार्दिक की जगह सूर्या को टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा.

By Vaibhaw Vikram | August 14, 2024 11:33 AM
an image

IPL 2025 को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. इस बार साल 2024 के आखिरी में आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन भी होना है. इसमें कई बड़े खिलाड़ी दूसरे टीम में जाते और दूसरे टीम से आपके पसंदीदा टीम अअते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस को लेकर कई तरह की सोशल मीडिया पोस्ट सामने आयी हैं. मुंबई ने पिछले सीजन में रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. इसके बाद से ही अफवाह थी कि रोहित टीम छोड़ देंगे. अब इसको लेकर और अहम पोस्ट सामने आयी है. एक्स पर शेयर की गई एक्स पोस्ट में दावा किया गया है कि मुंबई ने रोहित की सभी शर्तें मान ली है और पांड्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है.

IPL 2025: वायरल हो रहा पोस्ट

बात ये है कि एक्स पर रुशी नाम के एक हैंडल से पोस्ट शेयर की गई है. पोस्ट के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि मुंबई ने रोहित शर्मा की सभी शर्तें मान ली हैं. अब रोहित यह फैसला लेंगे कि सूर्यकुमार यादव कप्तान बनेंगे या वे खुद कप्तान बनेंगे. सूर्या अगले कप्तान बन सकते हैं. मुंबई रोहित को रिटेन करने की पूरी कोशिश कर रही है. उनके साथ-साथ सूर्या और जसप्रीत बुमराह को भी रखने की कोशिश करेगी. अहम बात यह भी है कि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. इस तरह की कई अफवाहें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.

ALSO READ: Paris Olympics 2024: अरशद नदीम से आतंकी सगठन के नेताओं ने की मुलाकात! मचा बवाल

IPL 2025: हार्दिक की कप्तानी में टीम का रहा था निराशाजनक प्रदर्शन

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि साल 2024 में खेले गए आईपीएल में रोहित की जगह हार्दिक को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद से पांड्या को काफी ट्रोल किया गया था. रोहित के फैंस पांड्या और टीम से काफी नाराज भी थे. अब आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: ‘भैया के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध…’ मनु भाकर ने किसके लिए कहा ऐसा

Exit mobile version