IPL 2025: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा फेरबदल, इनके पास पहुंची फ्रेंचाइजी की कमान
IPL 2025 Gujarat Titans: ग्रुप ने यह हिस्सेदारी इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से खरीदी है. अभी तक IPL फ्रेंचाइजी गुरजरात टाइटंस को एक प्राइवेट इक्विटी फंड सीवीसी इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैनेज कर रही थी.

IPL 2025 Gujarat Titans: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) में IPL 2025 के पहले ही बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अहमदाबाद स्थित टॉरेंट ग्रुप ने GT में 67 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. ग्रुप ने यह हिस्सेदारी इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से खरीदी है. अभी तक IPL फ्रेंचाइजी गुरजरात टाइटंस को एक प्राइवेट इक्विटी फंड सीवीसी इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैनेज कर रही थी. कंपनी की इस हिस्सेदारी पर भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिल गई है. हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने वाली कंपनी टॉरेंट ग्रुप ने एक बयान में बताया कि शर्तों के साथ हिस्सेदारी का अधिग्रहण सफलतापूर्वक कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल में शराब और तंबाकू के विज्ञापन पर प्रतिबंध, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें- MI IPL 2025 Full Schedule: मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें
33 फीसदी के साथ फ्रेंचाइजी को मैनेज करेगी इरेलिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉरेंट ग्रुप ने बताया कि इरेलिया जो कि फ्रेंचाइजी को मैनेज करती आ रही थी, 33 फीसदी हिस्सेदारी के साथ वह टीम के साथ जुड़ी रहेगी. हालांकि, लेन-देने के इस विवरण की स्थिति सामने नहीं आई है. ग्रुप की तरफ से बीते महीने 12 फरवरी को ही हिस्सेदारी के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए घोषणा की गई थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस IPL की सभी फ्रेंचाइजी के मालिक कौन-कौन हैं.
सभी 10 टीमों के मालिक
IPL 2025 में कुल 10 टीमें हैं, जिनका नाम भारत के एक शहर से जुड़ा हुआ है. इन सभी टीमों के मालिक भारत के कई बड़े उद्योगपति हैं. साथ ही कुछ फिल्मी सितारे भी टीम के स्वामित्व की भूमिका को निभा रहे हैं. इसमें भारत के कुछ बड़े स्वामित्व समूहों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, जीएमआर ग्रुप, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप का नाम शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों के नाम भी शामिल हैं, जिसमें डियाजियो पीएलसी का नाम प्रमुख हैं.
IPL 2025 की टीमें और उसके मालिक
- मुंबई इंडियंस (MI)- रिलायंस इंडस्ट्रीज.
- चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)- एन श्रीनिवासन और इंडिया सीमेंट्स.
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- संजीवन गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप.
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)- जीआरएम ग्रुप एंटिटीज और जेएसडब्ल्यू ग्रुप.
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- सन ग्रुप.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB)- यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड.
- पंजाब किंग्स (PBKS)- मोहित बर्मन (डाबर) 48%, नेस वाडिया 23%, प्रीति जिंटा 23% और करण पॉल की एपीजे सुरेंद्र ग्रुप 6%.
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का गौरी खान फैमिली ट्रस्ट (55%), जूही चावला और जय मेहता का मेहता ग्रुप (44%).