17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: विराट कोहली की “मेरी नई टीम” पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईपीएल 2025 के लिए उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक मोटी रकम पर रिटेन कर लिया है. इसके बाद भी विराट ने सोशल मीडिया पर 'मेरी नई टीम' पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेन कर लिया है. आरसीबी ने 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आरसीबी ने सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये में कोहली को ही रिटेन किया है. इसके साथ ही विराट रिटेन किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे हो गए हैं, जबकि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही समाप्त हुए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा है. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के स्कोर 0, 70, 1, 17, 4, 1 रहे.

IPL 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का खराब प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खराब फॉर्म ने विराट कोहली के आईसीसी ICC टेस्ट रैंकिंग पर भी गहरा असर डाला है. रैंकिंग में कोहली आठ पायदान नीचे 22वें स्थान पर आ गए हैं. यह भारत के स्टार की 10 वर्षों में सबसे कम रैंकिंग है. अगस्त 2014 में, इंग्लैंड के खराब दौरे के बाद वह 24वें स्थान पर थे. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली ने ‘नई टीम’ के साथ नए अध्याय’ की शुरुआत करने की बात कही है.

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार है PCB, भारत यूएई में खेलेगा अपने मैच!

IPL 2025: कोहली ने इस वजह से की पोस्ट

हालांकि, यह पोस्ट ‘स्पोर्टिंग बियॉन्ड’ नामक टीम के बारे में थी जो पूर्व भारतीय कप्तान विराट के साथ उनके व्यावसायिक हितों पर काम करेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से मिली हार के बाद विशेषज्ञ कोहली की लगातार आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों को अब भी लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने अगर दलीप ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया होता तो उन्हें जरूर फायदा होता. कुछ लोगों का तो यह भी सुझाव है कि दोनों को मौजूदा रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए.

Ipl 2025: Virat Kohli
Ipl 2025: virat kohli

IPL 2025: स्टार खिलाड़ी खेलें घरेलू सीरीज

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी मानना ​​है कि टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में खेलना चाहिए. कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, “भारतीय सितारों को फॉर्म की जरूरत है और उन्हें घंटों बल्लेबाजी करने की जरूरत है. अगर वे शतक बनाते हैं, तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा और मनोबल बढ़ेगा.” कैफ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020 सीरीज में ऋषभ पंत की एक पारी याद की. जहां विकेटकीपर बल्लेबाज एक अभ्यास मैच में शतक के दम पर टीम में आए और भारत को ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने में मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें