24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025: जहीर खान बनेंगे इस टीम के मेंटॉर, करेंगे गंभीर को रिप्लेस

IPL 2025 को शुरू होने में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. अब इस सब के बीच खबर निकल के सामने आ रही है कि जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स का नया मेंटॉर बनाया जा सकता है.

IPL 2025 को शुरू होने में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. इस बार आईपीएल 2025 से पहले साल 2024 के आखिरी महीने में मेगा ऑक्शन भी होना है. जिसे देखते हुए सभी जगह माहौल गर्म है. अब इस सब के बीच खबर निकल के सामने आ रही है कि जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स का नया मेंटॉर बनाया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटॉर के पद पर गौतम गंभीर थे. गंभीर के बाद लखनऊ की फ्रेंचाइजी में कोई नया मेंटॉर नहीं आया. हालांकि अब जहीर खान को लेकर बात चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर खान लखनऊ में गंभीर के खाली स्थान को भर सकते हैं.

IPL 2025: जहीर मेंटॉर के लिए पूरी तरह से फिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटॉर के अलावा बॉलिंग कोच की भी कमी हो चुकी है. टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है. मोर्केल भी भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में जहीर खान मेंटॉर के रोल में और भी अधिक फिट दिखाई देते हैं, क्योंकि वह टीम के गेंदबाजों को भी ट्रैक कर सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर खान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि अभी इस बात को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स या फिर जहीर खान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लखनऊ सुपरजायंट्स पूर्व भारतीय पेसर को मेंटॉर बनाती है या नहीं.

ALSO READ: Kolkata doctor murder case: सौरव गांगुली ने अपने X प्रोफाइल तस्वीर को ब्लैक कर जताया विरोध

IPL 2025: ऐसा रहा है जहीर खान का करियर

बता दें, जहीर खान ने भारतीय टीम के तरफ से तीनों फॉर्मेट में अपनी सेवा दी है.  जहीर ने 2000 से 2014 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में जहीर ने 32.94 की औसत से 311 विकेट झटके. 

ALSO READ: Neeraj Chopra के गुरु ने भाला फेंका में बनाया विश्व रिकॉर्ड, जानें क्यों बनी रह गई पहेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें