Loading election data...

IPL Auction: आज लगेगी बोली, कौन तोड़ेगा स्टार्क का रिकॉर्ड? पढ़िए आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL Auction: आईपीएल के 2025 के सीजन के लिए नीलामी आज दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो जाएगी. सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली इस नीलामी फ्रेंचाइजियों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में किसकी किस्मत में लिखा है करोड़ों का जैकपॉट. पढ़िए आईपीएल में अब तक के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड.

By Anant Narayan Shukla | November 24, 2024 2:11 PM
an image

IPL Auction: आईपीएल की नीलामी शुरू होने में मात्र 1 घंटे बाकी हैं. सऊदी अरब के जेद्दा में यह नीलामी 3.30 बजे शुरू होगी. 12 मार्की खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. दो सेटों में विभाजित इन मार्की खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजर टिकी होगी. लेकिन आईपीएल इतिहास में वह कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्हें मिले करोड़ों रुपये.  

मिचेल स्टार्क: 24.75 करोड़

ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. उनको आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था. उनको लेना सार्थक ही रहा, क्योंकि कोलकाता ने उस साल तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की.

पैट कमिंस: 20.05 करोड़

स्टार्क के हमवतन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को भी 2024 में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.05 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. कमिंस ने इस टीम की कप्तानी करते हुए शानदार खेल दिखाया. उनकी टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन केकेआर के शानदार खेल के आगे उनकी एक न चली.

सैम कुरेन: 18.5 करोड़

चेन्नई सुपरकिंग्स से रिलीज किए गए सैम कुरन को पंजाब किंग्स ने 2023 में 18.5 करोड़ रुपये में  खरीदा. उनको उनकी प्रतिभा के बावजूद इस साल रिलीज कर दिया गया है और वे ओपन कैटेगरी में नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे.

कैमरून ग्रीन: 17.5 करोड़

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन को 2023 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. इस बार भी एमआई की नजरें उन पर रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से सबको आकर्षित करने वाले ग्रीन को इस बार फिर अच्छी रकम मिलने का अनुमान है. 

बेन स्टोक्स: 16.25 करोड़

इंग्लैड के कप्तान अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण कई टीमों की पसंद रहे हैं. 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. कैप्टन माही की सीएसके के साथ जुड़ने वाले स्टोक्स अपनी चोट के कारण ज्यादा खेल नहीं पाए थे.

क्रिस मॉरिस: 16.25 करोड़

दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में 16.25 करोड़ में खरीद कर तहलका ही मचा दिया था. मोरिस दिल्ली और बैंगलोर की टीम में भी रह चुके हैं. आईपीएल नीलामी भारी भरकम रकम मिलने के बाद एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें करोड़ का मतलब नहीं पता था, लेकिन जब पता चला तो वे खुश होने के साथ आवाक रह गए थे.

युवराज सिंह: 16 करोड़

2015 में भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें ओपन कैटेगरी में बोली लगाकर खरीदा गया था. हालांकि अब कई खिलाड़ियों को रिटेंशन में ही भारी भरकम रकम मिल जाती है.

निकोलस पूरन: 16 करोड़

विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक, निकोलस पूरन को 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा था. इस सीजन में लखनऊ ने दोबारा उन्हें 21 करोड़ में रिटेन कर लिया है.

इशान किशन: 15.25 करोड़

मुंबई इंडियंस को महंगे खिलाड़ियों की ही सबसे ज्यादा आवश्यकता दिखती है. हो भी क्यों न. पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली एमआई ने ऐसे ही जीत नहीं दर्ज की है. इशान किशन को 2022 में मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. इस बार वे भी बैटिंग सेट में ओपन कैटेगरी में नीलामी के लिए उपलब्ध हैं.

ग्लेन मैक्सवेल: 14.25 करोड़

पाकिस्तान के खिलाफ हालिया सीरीज में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के पसंदीदा रहे हैं. 2021 में आरसीबी 14.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जोड़ा था. हालांकि इस बार उन्हें रिलीज करने के बाद आरसीबी से उन्होंने व्यकितगत रूप से बात की थी और उसके बाद प्रसन्नता जाहिर की थी.

Exit mobile version