IPL Auction 2022: लियाम लिविंगस्टोन-स्मिथ के पंजाब में शामिल होने से कोच अनिल कुंबले खुश, कह दी बड़ी बात

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले नये खिलाड़ियों लियाम लिविंगस्टोन और ओडियन स्मिथ के टीम से जुड़ने से बेहद संतुष्ट हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 7:42 PM
an image

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Auction 2022) के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन Liam Livingstone) सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें पंजाब किंग्स ने सबसे अधिक 11.50 करोड़‍ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ (Odean Smith) पर उसने छह करोड़ रुपये खर्च किये.

लियाम लिविंगस्टोन और ओडियन स्मिथ के पंजाब में जुड़ने से खुश कोच कुंबले

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले नये खिलाड़ियों लियाम लिविंगस्टोन और ओडियन स्मिथ के टीम से जुड़ने से बेहद संतुष्ट हैं. कुंबले ने कहा, आपूर्ति की तुलना में मांग अधिक थी लेकिन मुझे लगता था की चुनौतियां थी और इस बार 10 टीमें हैं और यह (नीलामी) भिन्न है. उन्होंने कहा, मैं 2011 और 2014 में दो बड़ी बड़ी नीलामी तथा इस नीलामी से पहले छोटी नीलामियों में रहा हूं. यह वास्तव में भिन्न और अधिक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी बड़ी कीमत पर बिक रहा है और ऐसे में आपकी धनराशि कम हो रही है.

Also Read: IPL 2022 Mega Auction: पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके, जानें किस टीम के पास कितने खिलाड़ी, पर्स में कितना पैसा

लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी में मची होड़

पहले सत्र का आकर्षण लियाम लिविंगस्टोन रहे जिनके लिये पांच टीमों ने बोली लगायी थी. कुंबले ने कहा, अभी तक हम जिस तरह से आगे बढ़े हैं उससे काफी संतुष्ट हैं. नीलामी के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद हम वैसी टीम बनाने के करीब हैं जैसी हम चाहते थे.

स्मिथ ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

स्मिथ ने हाल में भारत के खिलाफ वनडे शृंखला में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और उन्हें अच्छी खासी रकम मिली. स्मिथ को टीम से जोड़ने के बारे में कुंबले ने कहा, मुझे लगता है कि यह सिर्फ हाल के प्रदर्शन के आधार पर नहीं है, हम सभी को पता है कि वह (ओडियन) उभरता हुआ खिलाड़ी है और उसने अपनी ताकत, गेंदबाजी कौशल और बल्लेबाजी कौशल दिखाया है. हमने यहां भारत के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में भी इसका नजारा देखा.

Exit mobile version