Loading election data...

IPL Auction 2022: श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए मची होड़, केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में मारी बाजी

श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मची लेकिन आखिर में केकेआर की टीम ने बाजी मार ली. केकेआर ने श्रेयस अय्यर को बड़ी बोली लगाकर 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 4:14 PM

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 नीलामी (IPL Auction 2022) के पहले दिन खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच जबरदस्त होड़ मच गयी. हालांकि बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर ने बाजी मार ली. इसकी संभावना पहले ही थी कि श्रेयस पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं और अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी.

केकेआर की टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मची लेकिन आखिर में केकेआर की टीम ने बाजी मार ली. केकेआर ने श्रेयस अय्यर को बड़ी बोली लगाकर 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2022 में टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अय्यर के आने से शाहरुख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है.

Also Read: IPL 2022: सुहाना खान पहली बार IPL Auction में भाई आर्यन खान के साथ आईं नजर, तसवीरें इंटरनेट पर वायरल

हर्षल पटेल पटेल पर भी लगी बड़ी बोली

भारत के तेज गेंदबाज और पिछले आईपीएल सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने फिर 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया है.

केकेआर ने नीलामी के पहले दिन इन खिलाड़ियों को खरीदा

केकेआर ने श्रेयस अय्यर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रुपये में फिर खरीदा, जबकि पिछली बार वह 15 करोड़ रुपये में बिके थे. केकेआर ने टी20 विशेषज्ञ नीतिश राणा को भी 8 करोड़ रुपये में खरीदा.

पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रुपये में खरीदा. भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ रूपये में खरीदा. शिमरोन हेटमायेर को राजस्थान रॉयल्स ने साढे आठ करोड़ रुपये में खरीदा.

मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस में

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले शमी पंजाब किंग्स टीम के लिए खेले थे.

लखनऊ जाइंट्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

क्विंटोन डिकॉक को लखनऊ जाइंट्स ने पौने सात करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि दीपक हुड्डा को पौने छह करोड़ रुपये में खरीदा. टी20 विशेषज्ञ वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर को पौने नौ करोड़ में खरीदा. खराब फॉर्म से जूझ रहे मनीष पांडे को चार करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा.

Next Article

Exit mobile version