IPL Auction 2022: दीपक हुड्डा-क्रुणाल पांड्या सहित इन खिलाड़ियों में है दुश्मनी? अब IPL में दिखेंगे साथ

आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को खरीदा और अब वह इंग्लैंड के बटलर के साथ टीम में होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 7:08 PM
an image

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2022) की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को साथ में मिला दिया है जो कभी एक दूसरे के साथ विवाद में घिरे थे. जिनमें दीपक हुड्डा-क्रुणाल पांड्या (Deepak Hooda-Krunal Pandya) के अलावा रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर (Ravichandran Ashwin-Jos Buttler) शामिल हैं.

अश्विन को राजस्थान ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा, बटलर के साथ हुआ था विवाद

आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को खरीदा और अब वह इंग्लैंड के बटलर के साथ टीम में होंगे. बटलर को राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया है. अश्विन और बटलर ने 2019 आईपीएल में रन आउट की घटना के बाद एक दूसरे से दूरी बना ली थी. यह घटना राजस्थान रॉयल्स के 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच के दौरान हुई थी जब अश्विन ने बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया क्योंकि वह उनके गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आये थे.

Also Read: IND vs WI: क्रुणाल पांड्या ने दी थी दीपक हुड्डा को करियर खत्म करने की धमकी, अब रोहित की टीम में हुए शामिल

दीपक हुड्डा को क्रुणाल पांड्या ने करियर खत्म करने की दी थी धमकी

ऑल राउंडर दीपक हुड्डा पिछले साल बड़ौदा राज्य टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ झगड़े के बाद बायो-बबल छोड़कर चले गये थे. संघ को भेजे गये ईमेल में हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या पर कई आरोप लगाये थे. हुड्डा ने कहा था कि क्रुणाल पांड्या ने उन्हें खींचने की कोशिश की और चेताया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी बड़ौदा के लिये नहीं खेल पायें. क्रुणाल पांड्या पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने से एक दिन पहले उप कप्तान हुड्डा होटल छोड़कर चले गये थे. इसके बाद संघ के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने मध्यक्रम बल्लेबाज के रवैये और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर पर सवाल उठाये थे.

दीपक हुड्डा को लखनऊ ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा

दीपक हुड्डा को नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में जबकि क्रुणाल को 8.25 करोड़ में खरीदा है. हालांकि पिछले साल घरेलू टीम को छोड़ने के बाद हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू शृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला. उन्हें 2017 में भारत की टी20 टीम में भी चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शामराह ब्रुक्स (44) का महत्वपूर्ण विकेट झटका था और 25 गेंद में 29 रन का योगदान दिया था जब टीम ने एक समय 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे.

Exit mobile version