IPL Auction 2022: जानें कौन हैं नीलामी में हिस्सा ले रहे भूटान के पहले क्रिकेटर, धोनी से है खास कनेक्शन

आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए एक ऐसे खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो इस समय काफी चर्चा में है. दरअसल भूटान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिक्‍यो दोर्जी (Mikyo Dorji) ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए नामांकन कराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 4:11 PM
an image

आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) के लिए मेगा ऑक्शन अगले महीने 12 और फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है. जिसमें 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगायेंगी. इस बार 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल नीलामी में भूटन के एक मात्र खिलाड़ी ने कराया रजिस्ट्रेशन

आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए एक ऐसे खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो इस समय काफी चर्चा में है. दरअसल भूटान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिक्‍यो दोर्जी (Mikyo Dorji) ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए नामांकन कराया है.

Also Read: IPL Mega Auction 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन से क्रिस गेल सहित ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर, फैन्स हैरान

कौन है मिक्यो दोर्जी

22 साल के मिक्यो दोर्जी भूटान की ओर से अबतक केवल एक मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27 रन बनाये हैं. लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. दोर्जी ने 2018 में मलेशिया के खिलाफ डेब्यू किया था. दोर्जी विदेशी प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले भूटान के पहले क्रिकेटर हैं.

Also Read: IPL 2022 Mega Auction में शामिल होंगे 1,214 खिलाड़ी, 2 करोड़ बेस प्राइज वाले 49 प्लेयर्स नीलामी में

धोनी से मिली खास टिप्स

मिक्यो दोर्जी को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह से भी खास टिप्स मिल चुकी है. दरअसल मिक्यो ने बताया कि चेन्नई दौरे के दौरान उनकी मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई थी. उस समय धोनी ने उन्हें कहा था कि वो कड़ी मेहनत करते रहें चाहे परिणाम कुछ भी हो. धोनी से मिली सलाह को उन्होंने गंभीरता से ली और नेट्स पर कड़ी मेहनत शुरू कर दी. धोनी के साथ मुलाकात की तस्वीर दोर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है.

भारत से खास कनेक्शन

भूटान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिक्यो दोर्जी का भारत से भी खास कनेक्शन है. बताया जाता है कि दोर्जी दार्जिलिंग से स्कूली पढ़ाई पूरी की है.

Exit mobile version