IPL Auction 2022: एमएस धोनी के लिए मुंबई-चेन्नई में बिडिंग वॉर, 2008 में बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2008 के लिए जब खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी, तो उस समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों में जबरदस्त होड़ लग गयी थी.
आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. जिसमें 590 खिलाड़ियों पर 10 टीमें बोली लगाती नजर आयेंगी. यहां आपको पहले ऑक्शन के बारे में कुछ मजेदार बातें शेयर करने वाले हैं. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का बोलबाला रहा था.
एमएस धोनी बने थे आईपीएल 2008 के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2008 के लिए जब खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी, तो उस समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों में जबरदस्त होड़ लग गयी थी. आईपीएल के पूर्व नीलामीकर्ता रिचर्ड मैडली ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया कि एमएस धोनी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में बिडिंग वॉर देखा गया था. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी पर सबसे अधिक बोली लगातार अपनी टीम में शामिल किया था. चेन्नई ने धोनी को 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अनुबंध किया था. धोनी अपना बेस प्राइस उस समय 4 लाख अमेरिकी डॉलर रखा था.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल से पहले एमएस धोनी का नया अवतार, बल्ले की जगह हाथ में थामा बंदूक, तस्वीरें वायरल
शेन वार्न पर सबसे पहला बोली
आईपीएल 2008 के लिए हुए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न पर सबसे पहले बोली लगी थी. शेन वार्न को उस समय राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 4.50 लाख अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था. फिर शेन वार्न ने राजस्थान को पहले ही आईपीएल में चैंपियन बनाया था.
IPL auction took off with Dhoni; battle for Pollard in 2010 saw extraordinary bidding: Richard Madley
Read @ANI Story | https://t.co/CS0r5tqNpk#IPLMegaAuction pic.twitter.com/t5KRjJBCUc
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2022
2008 में सचिन सहित ये खिलाड़ी नीलामी में नहीं लिया था हिस्सा, बने थे आइकॉन प्लेयर्स
आईपीएल 2008 में सचिन तेंदुलकर सहित कुछ बड़े खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल नहीं किया गया था. बल्कि उन्हें आइकॉन खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था. आइकॉन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह शामिल थे. जिसमें सचिन को मुंबई इंडियंस ने 11 लाख 21 हजार यूएस डॉलर की सैलरी में अपनी टीम में शामिल किया था.