13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction 2022: अंडर 19 खिलाड़ी राज बावा पर पैसों की बरसात, पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज अंडर 19 खिलाड़ी राज बावा पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगी. पंजाब किंग्स ने बावा पर सबसे अधिक बोली लगाया और दो करोड़ रुपये में खरीदा.

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले राज बावा (Raj Bawa) पर आईपीएल मेगा नीलामी में पैसों की बरसात हुई. उन्हें पंजाब किंग्स ने सबसे अधिक की बोली लगाकर अपनी टीम में जोड़ा.

राज बावा को पंजाब ने दो करोड़ रुपये में खरीदा

हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज अंडर 19 खिलाड़ी राज बावा पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगी. पंजाब किंग्स ने बावा पर सबसे अधिक बोली लगाया और दो करोड़ रुपये में खरीदा.

Also Read: U19 World Cup में टीम इंडिया ने लगायी रिकॉर्ड्स की झड़ी, राज बावा ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड

अंडर 19 वर्ल्ड कप में राज बावा का ऑलराउंडर प्रदर्शन

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में राज बावा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में राज बावा ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर 5 विकेट लिये. जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 54 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का जमाया था. राज बावा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप के तीसरे ग्रुप लीग मुकाबले में युगांडा के खिलाफ‍ शतक भी लगाया था. उन्होंने 108 गेंदों में 162 रन की नाबाद पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 14 चौके और 8 छक्के जमाये थे. राज बावा ने वर्ल्ड कप में 6 मैचों की 5 पारियों में 1 शतक की मदद से 252 रन बनाये.

बावा के दादा भी खेल चुके हैं भारत के लिए

राज बावा के दादा तरलोचन बावा भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. जिसने यूनाइटेड किंगडम में हुए 1948 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ तरलोचन ने दो गोल दागे थे. उस मैच में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-0 से हराया था. स्वतंत्र भारत की पहली जीत और ओलिंपिक में पहला गोल्ड था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें