IPL Auction 2022 Unsold Players List: सुरेश रैना, उमेश यादव सहित इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार
ईशान को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रुपये में फिर खरीदा. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये खरीदा.
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2022) के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये. जबकि कुल 10 खिलाड़ियों को नीलामी के पहले दिन शनिवार को 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक की धनराशि में खरीदा गया. दूसरी ओर सुरेश रैना, उमेश यादव सहित कई स्टार खिलाड़ी को पहले दिन कोई भी खरीदार नहीं मिला. आइये उनका लिस्ट देखें.
सुरेश रैना, उमेश यादव सहित इनको नहीं मिला कोई खरीदार
सुरेश रैना – बेस प्राइस 2 करोड़, एडम जम्पा – बेस प्राइस 2 करोड़, मुजीब जादरान – बेस प्राइस 2 करोड़, इमरान ताहिर – बेस प्राइस 2 करोड़, आदिल रशीद – बेस प्राइस 2 करोड़, उमेश यादव – बेस प्राइस 2 करोड़, मैथ्यू वेड – बेस प्राइस 2 करोड़, सैम बिलिंग्स – बेस प्राइस 2 करोड़, शाकिब अल हसन – बेस प्राइस 2 करोड़, स्टीव स्मिथ – बेस प्राइस 2 करोड़, अमित मिश्रा – बेस प्राइस 1.5 करोड़, रिद्धिमान साहा – बेस प्राइस 1 करोड़, मोहम्मद नबी – बेस प्राइस 1 करोड़, डेविड मिलर – बेस प्राइस 1 करोड़, संदीप लामिछाने – बेस प्राइस 40 लाख, सी हरि निशांत – बेस प्राइस 20 लाख, रजत पाटीदार – बेस प्राइस 20 लाख, अनमोलप्रीत सिंह – बेस प्राइस 20 लाख, मोहम्मद अजहरुद्दीन – बेस प्राइस 20 लाख, एन जगदीशन – बेस प्राइस 20 लाख, विष्णु सोलंकी – बेस प्राइस 20 लाख, विष्णु विनोद – बेस प्राइस 20 लाख और एम सिद्धार्थ – बेस प्राइस 20 लाख.
ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा
ईशान को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रुपये में फिर खरीदा. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये खरीदा. शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये, हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये, प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये, लॉकी फर्गुसन को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़ रुपये, अनकैप्ड आवेश खान को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 10 करोड़ रुपये, श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये, श्रीलंका के हरफनमौला वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.