Loading election data...

IPL Auction 2022 Sold Players List: ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी, दीपक ने भी रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट

ईशान पर मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में बरकरार रखा. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलरांडर दीपक चाहर पर रिकॉर्ड 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी साथ बरकरार रखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 6:45 AM
an image

आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) के लिए मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी है. नीलामी के पहले दिन सभी 10 टीमों ने कई खिलाड़ियों पर बोली लगायी गयी. जिसमें झारखंड के युवा खिलाड़ी और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बाजी मार ली. ईशान पर मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में बरकरार रखा. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलरांडर दीपक चाहर पर रिकॉर्ड 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी साथ बरकरार रखा. आइये यहां देखें किस टीम ने किस खिलाड़ी को पहले दिन खरीदा.

चेन्नई सुपर किंग्स – 6 खिलाड़ियों को खरीदा

तुषार देशपांडे – गेंदबाज- 20 लाख, अंबाती रायडू – विकेट कीपर बल्लेबाज 6.75 करोड़ रुपये, दीपक चाहर – गेंदबाज – 14 करोड़ रुपये, केएम आशिफ- गेंदबाज – 20 लाख रुपये, ब्रावो- ऑलराउंडर – 4.40 करोड़ रुपये और रॉबिन उथप्पा – बल्लेबाज – 2 करोड़ रुपये.

दिल्ली कैपिटल्स – 9 खिलाड़ियों को खरीदा

शार्दुल ठाकुर – 10.75 करोड़ रुपये, मिशेल मार्श 6.50 करोड़ रुपये, मुस्तफिजुर रहमान को 2 करोड़ रुपये, केएस भरत को दो करोड़‍, डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़‍ रुपये, कुलदीप यादप को 2 करोड़ रुपये, अश्विन हेब्बार को 20 लाख रुपये, कमलेश नागरकोटी को 1.10 करोड़ रुपये और सरफराज खान को 20 लाख रुपये में खरीदा.

गुजरात टाइटंस – 7 खिलाड़यों को खरीदा

नूर अहमदी को 30 लाख रुपये, जेसन रॉय को 2 करोड़, मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये, राहुल तेवतिया को 9 करोड़, अभिनव सदरंगनी को 2.60 करोड़ रुपये, लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़‍ और आर साई किशोर को 3 करोड़ रुपये में खरीदा.

कोलकाता नाइट राइडर्स – 5 खिलाड़ियों को खरीदा

शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपये, शेल्डन जैक्सन को 60 लाख, पेट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये, श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये और नीतिश राणा को 8 करोड़ रुपये में खरीदा.

लखनऊ सुपर जायंट्स – 8 खिलाड़ियों को खरीदा

आवेश खान को 10 करोड़ रुपये, डी कॉक को 6.25 करोड़ रुपये, मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपये, मनीष पांडे को 4.60 करोड़ रुपये, जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपये, दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये, क्रुणाल पांड्या को 8.25 करोड़ रुपये और अंकित सिंह राजपुत को 50 लाख रुपये में खरीदा.

मुंबई इंडियंस – 4 खिलाड़ियों को खरीदा

बेसिल थम्पी को 30 लाख रुपये, मुरुगन अश्विन को 1.60 करोड़ रुपये, डेवाल्ड ब्रेविज को 3 करोड़ रुपये और ईशान किशन को 15.25 करोड़‍ रुपये में खरीदा.

पंजाब किंग्स – 9 खिलाड़ियों को खरीदा

जितेश शर्मा को 20 लाख रुपये, शाहरुख खान को 9 करोड़‍ रुपये, जॉनी बेयरस्टो को 6.75 करोड़ रुपये, हरप्रीत ब्रार को 3.80 करोड़ रुपये, शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये, ईशान पोरेल को 25 लाख रुपये, कगिसो रबाड़ा को 9.25 करोड़ रुपये, राहुल चाहर को 5.25 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन सिंह को 60 लाख रुपये में खरीदा.

राजस्थान रॉयल्स – 8 खिलाड़ियों को खरीदा

केसी करियप्पा को 30 लाख, रियान पराग को 3.80 करोड़ रुपये, ट्रेंड बोल्ट को 8 करोड़ रुपये, आर अश्विन 5 करोड़ रुपये, युजवेंद्र चहल को 6.50 करोड़‍ रुपये, हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपये, प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपये और देवदत्त पडिक्कल को 7.75 करोड़‍ रुपये में खरीदा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 8 खिलाड़ियों को खरीदा

डुप्लेसिस को 7 करोड़‍ रुपये, अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपये, जोश हेजलवुड को 7.75 करोड़ रुपये, आकाश दीप को 20 लाख, शाहबाज अहमद को 2.40 करोड़ रुपये, दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ रुपये, हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये और वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

सनराइजर्स हैदराबाद – 10 खिलाड़ियों को खरीदा

निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रुपये, जगदीश सुचिथ को 20 लाख, श्रेयस गोपाल को 75 लाख, कार्तिक त्यागी को 4 करोड़, वाशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ रुपये, भुवनेश्वर कुमार को 4.20 करोड़ रुपये, टी नटराजन को 4 करोड़‍ रुपये, प्रियम गर्ग को 20 लाख, अभिषेक शर्मा को 6.50 करोड़‍ रुपये और राहुल त्रिपाठी को 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

Exit mobile version