IPL Auction 2023: ऑटो चालक का बेटा मुकेश कुमार बना करोड़पति, दिल्ली कैपिटल्स ने 27.5 गुना कीमत पर खरीदा

IPL Auction 2023 Mukesh Kumar: बिहार में जन्में मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा. मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली ने साढ़े 27 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

By Sanjeet Kumar | December 24, 2022 9:20 AM
an image

IPL Mini Auction 2023: शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में आयोजित आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में बिहार के मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) करोड़पति बन गए. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली ने साढ़े 27 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. सेना में जाने के लिए मुकेश ने तीन बार कोशिश की थी और तीनों बार वह फेल हुए थे.

दिल्ली ने मुकेश को 5.5 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2023 ऑक्शन में 5.50 करोड़ में बिकनेवाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का जन्म बिहार में हुआ है. 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने साढ़े 27 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. मुकेश बिहार के गोपालगंज के रहनेवाले हैं. उनके पिता कोलकाता में ऑटो चलाते हैं. वहीं मुकेश कोलकाता में प्राइवेट क्लबों के लिए खेल कर 500 रुपये तक कमा लेते थे. अपने बेहतरीन खेल के दम पर ही वह बिहार की अंडर-19 टीम में भी शामिल हुए. मुकेश ने रणजी मैचों में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

मुकेश का क्रिकेट करियर

मुकेश कुमार ने साल 2015 में बंगाल के लिए पदार्पण किया था. रणजी में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत मुकेश ने भारतीय-ए टीम में जगह बनायी. इतना ही नहीं, इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में भी चुना गया. हालांकि, मुकेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. जिस दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा है उसी के लिए मुकेश नेट गेंदबाज भी रहे हैं. मुकेश ने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 123 विकेट झटके हैं. इस दौरान छह बार एक पारी में चार और छह बार ही एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 24 लिस्ट ए मैचों में 26 विकेट झटके हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो मुकेश ने 23 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं.

Also Read: IPL Auction: सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद आयी सैम कुरेन की प्रतिक्रिया, कहा- रात भर सो नहीं सका

Exit mobile version