11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction 2025: मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल खाली स्लॉट 204 हैं. इनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेंगे. सबसे अधिक 2 करोड़ रुपये वाली बेस प्राइस में 81 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिये हैं.

IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों की पूरी सूची जारी कर दी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे भारतीय स्टार्स को मार्की खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. पंत और अय्यर मार्की लिस्ट वन का हिस्सा हैं, जबकि राहुल और शमी दूसरी लिस्ट में हैं. कुल 574 खिलाड़ियों को इस नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. 574 में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें सहयोगी देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. मेगा नीलामी 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगी.

IPL Auction 2025: 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल खाली स्लॉट 204 हैं. इनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेंगे. सबसे अधिक 2 करोड़ रुपये वाली बेस प्राइस में 81 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिये हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, राहुल और शमी को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है. इन सभी पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर को एक दशक बाद आईपीएल खिताब दिलाया था. लेकिन फ्रैंचाइजी ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया.

Ranji Trophy: जानें कौन हैं एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले अंशुल कंबोज

Champions Trophy: ICC की PCB को कड़ी फटकार, ट्रॉफी PoK भेजने पर लगाई रोक

IPL Auction 2025: लखनऊ ने पूरन पर खेला दांव

दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है. इसी प्रकार लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को विदा कर दिया. लखनऊ ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिनमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. लखनऊ ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आयुष बदोनी पर भरोसा दिखाया है. नीलामी में वह कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का लक्ष्य रखेगा.

पूरी लिस्ट यहां देखें-

IPL Auction 2025: किस टीम के पर्स में कितना पैसा

मुंबई इंडियंस : 55 करोड़ रुपये.
सनराइजर्स हैदराबाद : 45 करोड़ रुपये.
लखनऊ सुपर जायंट्स : 69 करोड़ रुपये.
पंजाब किंग्स : 110.5 करोड़ रुपये.
राजस्थान रॉयल्स : 41 करोड़ रुपये.
चेन्नई सुपर किंग्स : 65 करोड़ रुपये.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 83 करोड़ रुपये.
कोलकाता नाइट राइडर्स : 51 करोड़ रुपये.
दिल्ली कैपिटल्स : 73 करोड़ रुपये.
गुजरात टाइटंस : 69 करोड़ रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें