16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: 42 साल के खिलाड़ी की 10 साल बाद वापसी, IPL में चेन्नई से जुड़ सकता है

IPL Auction: इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 10 साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की घोषणा कर दी है. उन्होंने 2025 के आईपीएल सीजन की नीलामी में खुद को पहली बार शामिल किया है. उनकी इस घोषणा पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि एंडरसन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हो सकते हैं.

IPL Auction: इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टी20 क्रिकेट में 10 साल बाद वापसी की घोषणा कर दी है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. 42 साल के दिग्गज गेंदबाज ने खुद को पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल किया है.

आईपीएल नीलामी में शामिल होने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि एंडरसन आईपीएल में अगर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. क्योंकि चेन्नई की टीम ऐसे तेज गेंदबाज को पसंद करती है जिनके पास स्विंग कराने की क्षमता है. वॉन ने ‘क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट’ पर कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स एक ऐसी टीम है जो शुरुआती ओवरों में स्विंग करने की क्षमता रखने वाले गेंदबाजों को पसंद करती है. उनकी टीम में हमेशा ही एक ऐसा गेंदबाज रहा है, चाहे वह शार्दूल ठाकुर हो या कोई और. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जिमी एंडरसन चेन्नई की टीम में दिखें. इस पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल थे.

इंग्लैंड के लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

700 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले स्विंग गेंदबाज एंडरसन ने 19 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले और 18 विकेट हासिल किए. वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देने के लिए उन्होंने टी20 क्रिकेट नहीं खेला. उन्होंने आखिरी टी20 मैच 2014 में लंकाशायर के लिए खेला था. जिमी ने 44 घरेलू टी20 मैच खेले हैं और उनमें 41 विकेट हासिल किए हैं. 42 वर्षीय एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला था. आईपीएल की मेगा नीलामी में वे 1.25 करोड़ रुपये की आधार कीमत के साथ शामिल हुए हैं. एंडरसन से जब इस फैसले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वह इस खेल के बारे में अपनी समझ बढ़ाने के लिए इस नीलामी में शामिल हो रहे हैं.

Image 74
James anderson at his last test. Image: social media

एंडरसन ने पिछले सप्ताह ‘बीबीसी रेडियो पॉडकास्ट’ पर कहा था कि मेरे पास अब भी खेल को कुछ देने की क्षमता है. मैं अभी भी खेल सकता हूं. मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है, मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास देने के लिए और भी बहुत कुछ है. आईपीएल की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा. इसकी नीलामी के लिए 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें